recent posts

NRC kiya hai किस-किस को होगा नुकसान | nrc news

NRC kiya hai किस-किस को होगा नुकसान | nrc news



NRC क्या है |एनआरसी क्यों है | एनआरसी से किस-किस को नुकसान होगा | एनआरसी में कौन-कौन लोग आएंगे | एनआरसी कहां-कहां लागू होगी |एनआरसी अपडेट जानेंगे आज हम इस पोस्ट में इसी बारे में



NRC क्या है?


NRC नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर है। NRC ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर असम के अवैध प्रवासियों की पहचान की। अपनी जातीय विशिष्टता को बनाए रखने के लिए यह एक राज्य-विशेष अभ्यास है। लेकिन इसके कार्यान्वयन के बाद से, इसके राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन की बढ़ती मांग रही है। अब,  गृहमंत्री अमित शाहसहित कई शीर्ष भाजपा नेताओंने प्रस्ताव दिया है कि असम में NRC को पूरे भारत में लागू किया जाए। यह प्रभावी रूप से एक ऐसा कानून लाने का सुझाव देता है जो सरकार को भारत में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की पहचान करने में सक्षम करेगा, उन्हें हिरासत में लेगा और उन्हें वहां से हटा देगा जहां से वे आए       

ये भी पढ़ें: बीजेपी आरएसएस का एग्जिट प्लान





  • NRC किस-किस डॉक्यूमेंट से साबित होगी.


माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने साफ-साफ एक इंटरव्यू में कहा था, कि एनआरसी के लिए अभी कोई डॉक्यूमेंट नहीं है | लेकिन इतना जरूर है कि राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, और खासकर आधार कार्ड, से तो बिल्कुल ही एनआरसी साबित नहीं होगी |





NRC किस-किस डॉक्यूमेंट से से साबित होगी.



पक्का तो अभी यह भी हमें भी फिलहाल हमें भी फिलहाल नहीं पता है | पर अनुमान यह है, कि यह हमारे पूर्वजों की डेट ऑफ बर्थ, या प्लेस ऑफ बर्थ, से ही एनआरसी साबित होगी |



 NRC मैं फेल हो गए तो क्या होगा.


अगर आप एनआरसी में फेल हो गए तो, आपकी जो जमीन जायदाद है, उसको सील कर दिया जाएगा | आपको बैंकिंग और अन्य देश की सारी सुविधाओं से महरूम कर दिया जाएगा | और आपको घुसपैठिए घोषित कर दिया जाएगा |और लास्ट में आपको डिडेक्टिक सेंटर सेंटर भेज दिया जाएगा |

NRC सरकार का कहना है कि किसी भी धर्म के भारतीय नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है.



सरकार का तो बिल्कुल यही कहना है, कि आप को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सरकार के ताबड़तोड़ बयानों से ऐसा लग रहा है, कि यह जो बयान सरकार दे रही है, वह सरासर गलत है, सरकार बिल्कुल झूठ बोल रही है, अलग-अलग तरह के हर एक नेता उनके बयान दे रहे हैं, जिससे मुझे तो क्या किसी को भी देश के नागरिक को विश्वास ही नहीं है |






यह भी पढ़ें : एनआरसी को क्यों लागू ना करें क्या फायदे और क्या नुकसान
Telegram likE

Facebook Like

YouTube Subscribers

NRC kiya hai किस-किस को होगा नुकसान | nrc news NRC kiya hai किस-किस को होगा नुकसान | nrc news Reviewed by Hindi Mewati Blogs Nasir Mewati on गुरुवार, मार्च 26, 2020 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.