Kushta Shingraf Ashraf or Hamderd Kushta qalai kya hai ~ Hindi Mewati

हाय मैं नसीर हुसैन। और आप रीड कर रहे हैं हिंदी मेवाती  ब्लोग को। आज की इस पोस्ट में बात करूंगा। Kushta Shingraf Ashraf or Hamderd Kushta qalai kya hai । Kushta shingraf benefit. Kushta shingraf banane ka tarika के बारे में। 

Kushta Shingraf Ashraf

>

इस पोस्ट में जो हम जानकारी लिखेंगे वह डॉक्टर अशरफ मेवाती जिनका यूट्यूब चैनल मेवाती दवाखाना है। उन से ली हुई जानकारी हम इस आर्टिकल में लिखेंगे। क्योंकि कुस्ता सिंगर एक पावरफुल कुस्ता माना जाता है। जिसकी जरा सी गलत जानकारी आपकी लाइफ बर्बाद कर सकती है। यहां पर हम जो चीज है जानेंगे जैसे।  Kushta qalai Ashraf को आप इस पोस्ट को review के तौर पर देख सकते हैं।



Kushta Shingraf Ashraf kya hai?


यह तीनों चीजें ही अलग-अलग हैं। सिंगरफ जो है वह एक पत्थर है इसकी भी दो क्वालिटी होती है। वह मैं आगे चर्चा करूंगा। यहां पर ऊपर मैंने लिखा है। Kushta Shingraf Ashraf kya hai यह तीनों ही अलग-अलग हैं। कुस्ता Kushta तो उसको कहा जाता है जब सिंगरफ Shingraf को तैयार कर लिया जाता है। यानी जो इसका बनाने का तरीका है उसको कुस्ता Kushta कहते हैं। क्योंकि मैं इसको डॉक्टर अशरफ मेवाती के तरीके से आप को बनाने का तरीका बताऊंगा इसलिए उनका नाम यहां पर लिखना जरूरी था। Kushta Shingraf को कई बीमारियों में भी इस्तेमाल किया जाता है। जैसे नामर्दी, नामर्दी का टाइम कम, नसों में ढीलापन, या तनाव ना आना, कुस्ता सिंगरफ Kushta Shingraf Qalai काफी ज्यादा गर्म मिजाज होता है यानी यह काफी गर्म hot होता है। इसका सही इस्तेमाल और सही तरीका ही इसको यूज़ करने का जो है वही आपको फायदा देता है। अगर इसको आप ज्यादा मात्रा में लेंगे तो आपको बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए मैं आपको बताऊंगा डॉक्टर अशरफ मेवाती Dr Ashraf Mewati के तरीके में इस के बेनिफिट Benefits और इसका तरीका जानेंगे। इससे पहले मैं थोड़ी जानकारी आपको बता दूं कि डॉक्टर अशरफ कौन है। 


Dr Ashraf Mewati Kon hai 

>Dr Ashraf Mewati एक आयुर्वेदिक डॉक्टर है। इनको हकीम अशरफ भी कहा जाता है। यह मेवात जिला के फिरोजपुर झिरका के रहने वाले हैं। यहीं पर इनका क्लीनिक है। हिकमत का काम करते हुए इनके पास काफी लंबा तजुर्बा है। इनके पिता जी हिकमत का काम किया करते थे। उनके इंतकाल के बाद उनके बड़े भाई ने इस काम को आगे बढ़ाया। इस दौरान डॉ अशरफ दवाई बनाने की जो प्रोसेस थी वह खुद ही क्या करते थे। लगभग 15 16 साल वह दवाई बनाने के काम में लगे ही रहे थे। जिस कारण उनके पास यह तजुर्बा काफी ज्यादा हो चुका था। डॉक्टर अशरफ Dr Ashraf Mewati लगभग सभी तरह की दवा देते हैं। जैसे, लकवा Lakhwa,  पाइल्स Piles दोनों तरह की,  बीपी हाई एंड लो BP High and Low,  शुगर Suger, इसके atc,  स्पेशलिस्ट सेक्स से जुड़ी समस्याएं हैं। 


Kushta Shingraf kiya hai


Kushta Shingraf एक पत्थर है। इसकी दो क्वालिटी होती हैं। पहले क्वालिटी होती है। सिंगरफ सादा और दूसरी क्वालिटी होती है। सिंगरफ रूमी इसकी यह क्वालिटी सबसे बेस्ट है क्योंकि यह रूमी एक पत्थर है इसीलिए रूम से ही मंगाया जाता है। इसको ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह सादा के मुकाबले 50 गुना ज्यादा लाभदायक है। कुस्ता सिंगरफ, Kushta Shingraf सादा के मुकाबले इसके प्राइस भी काफी ज्यादा है। क्योंकि मार्केट में इसकी बहुत ज्यादा डिमांड होती है। मैं आपको ऊपर भी बता चुका हूं कि इसको लगभग 40 प्लस बीमारियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। सबसे ज्यादा योन से जुड़ी समस्याओं में इसका इस्तेमाल होता है।


Kushta Shingraf Banane ka Trika! Kushta Shingraf kaise Banaye


Kushta Shingraf banane के लिए या यह कह के कुस्ता सिंगरफ Kushta Shingraf को शुद्ध करने के लिए मैं आपको एक आसान सा तरीका बताता हूं। इस तरीके से कुस्ता सिंगरफ को बड़ी ही आसानी से शुद्ध किया जा सकता है। इसके लिए आपको 50 ग्राम शहद और 50 ग्राम शुद्ध देसी घी चाहिए। जो यह तरीका में बता रहा हूं यह कुस्ता सिंगरफ Kushta Shingraf के प्रति 10 ग्राम को शुद्ध करने का तरीका है। सबसे पहले आपको 10 ग्राम कुस्ता सिंगरफ kushta Shingraf लेना होगा। उसको एक कड़ाही में डाल दो कड़ाही को गैस के ऊपर रख दो और उसमें धीमी धीमी आग लगने दो। 
थोड़ी देर बाद इसमें आपने जो घी और शहद 5050 ग्राम लिया था अब उसको इसमें डाल दो। यहां से अब आपका काम खत्म हो चुका है अब यह अपना काम खुद ही कर लेगा। काफी देर बाद जब शहद और घी काफी ज्यादा गर्म हो जाएंगे तो इनमें अपने आप ही आग लग जाएगी जिसकी वजह से घी और शहद दोनों जलकर राख हो जाएंगे बचेगा तो सिर्फ और सिर्फ उसका kushta Shingraf यही है जिसको आप आप किसी भी बीमारी में इस्तेमाल कर सकते हैं। Kushta shingraf banane ka tarika यह अलग ही है। हालांकि एक और तरीका भी डॉक्टर अशरफ मेवाती ने हमें बताया है। उसको मैं किसी अगले आर्टिकल में लिखूंगा। या अगर आप कमेंट करके मुझसे पूछते हैं तो वह मैं आपको जरूर बताऊंगा। मैं उम्मीद करता हूं आप आसानी से समझ गए होंगे के कुस्ता सिंगरफ को कैसे शुद्ध किया जाता
है। 



Kushta Shingraf Benefits कुस्ता सिंगरफ के फायदे


वैसे तो मैं आपको ऊपर भी बता चुका हूं। कुस्ता सिंगरफ के फायदे क्या हैं, Kushta Shingraf Benefits kya hain! जैसे नामर्दी, लकवा, औरतों के पीरियड्स, शुरुआती अंजाल, हवा, जोड़ों का दर्द, इसके अलावा कुस्ता सिंगरफ Kushta Shingraf को जिस भी दवा में डालेंगे उसी में यह फायदेमंद ( मुफीद ) है। इसकी जिम में कारण है वह है इसकी मात्रा। मैं आपको ऊपर भी बताया इसके ज्यादा डोज आपको नुकसान जरूर पहुंचेंगे। क्योंकि अब बहुत ज्यादा गर्म मिजाज होता है। डॉक्टर अशरफ कुश्ता सिरप की दवा देने से पहले मरीज को कुछ ठंडी तासीर रात की दवा जरूर देते हैं। जिससे मरीज के शरीर में गर्मी को दबाया जा सके। फिर कुस्ता सिंगरफ की दवा को दिया जाता है। जिससे इसका रिजल्ट और भी बेहतर देखने को मिलता है।

Kushta Shingraf Ashraf


कुस्ता सिंगरफ के नुकसान Kushta Shingraf Qalai ke Nukshan


कुस्ता सिंगरफ Kushta Shingraf से आपके शरीर में कई तरह के नुकसान देखने को मिल सकते हैं। यह नुकसान  आपको तब देखने को मिलेंगे या तो आप इसकी ज्यादा डोज लेंगे या फिर इसके परहेज नहीं कर पाएंगे। इसके नुकसान होने से आपके शरीर में गर्मी hiting ज्यादा हो जाएगी। आपको धातु रोग भी हो सकता है। आपको उल्टी या दस्त भी लग सकते हैं। इसके अलावा और कोई नुकसान कुस्ता सिंगरफ Kushta Shingraf से देखने को नहीं मिलता। 


Kushta Shingraf ko istemal karne ka tarika । कुस्ता सिंगरफ को इस्तेमाल करने का तरीका!


यही चीज एक मैन है। इसको आप ध्यान से पडयेगा। कुस्ता सिंगरफ Kushta Shingraf काफी गर्म मिजाज होने के कारण इसकी खुराक काफी ध्यान से ली जाती है। इसको जो इस्तेमाल करने का तरीका है वह दो चावल के बराबर से लेकर 4 चावल के दानों के बराबर तक है। हालांकि कई बीमारियों में इसके 9 चावल के दानों के बराबर भी इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आप नामर्दी के लिए इसको ले रहे हैं। तब आपको दो चावल के दानों के बराबर ही इसको इस्तेमाल करना है। मैं आपको फिर भी कहता हूं। आप इसको डॉक्टर की सलाह से ही लें। डॉक्टर अशरफ मेवाती कांटेक्ट नंबर।


कुस्ता सिंगरफ मैं परहेज! Shingraf main parhej



वैसे इसके पर है काफी है ही नहीं है फिर भी आपको डॉक्टर की सलाह से ही इसको इस्तेमाल करना चाहिए। नॉर्मल ही जो इसके परहेज होते हैं। आलू के सेवन की इसमें बिल्कुल मना होती है।  बैंगन का सेवन भी आप कम ही करें। गोभी के सेवन का भी इसमें बिल्कुल मना किया जाता है। साथ ही साथ उड़द की दाल को इसमें शक्ति के साथ मना किया जाता है। और जो इसके परहेज हैं वह बीमारी के हिसाब से ही परहेज डॉक्टर खुद आपको बता दिया करते हैं।

निष्कर्ष

मेरे द्वारा दी गई कुस्ता सिंगरफ kushta shingraf Ashraf  और kushta Shingraf kya hai। इस जानकारी से आप संतुष्ट हो होंगे अगर आपके मन में फिर भी कोई डाउट है। आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं पूरी कोशिश करूंगा आपको जवाब देने की। 


मेवाती दवाखाना यूट्यूब चैनल।

डॉक्टर अशरफ कांटेक्ट नंबर। 


डॉक्टर अशरफ बेस्ट प्रोडक्ट

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

; //]]>