Friday, March 27, 2020

NRC, NPR को क्यों ला रही है BJP | किसका नाम होगा nrc में 

अगर nrc बना ली जाएगी | तो कैसे बनेगी | किसका नाम होगा nrc में | आज के इस आर्टिकल में हम यही सब बातें करेंगे | npr और nrc से लेकर
NRC CAA


  • आज का सवाल देश भर में एनआरसी हो या ना हो यस और नो, yes or no


दोस्तों अब गौर से पढ़िए आगे जो मैं बताने जा रहा हूं

bjp को 2024 आम इलेक्शन से पहले  10% परसेंट नए वोटर चाहिए ही चाहिए | इसलिए ही इसने  nrc npr  का प्लान बनाया है ।





चलो शुरू से शुरू करते हैं  2014  इलेक्शन से पहले bjp rss का मेन मुद्दा था |


  • काला पैसा वापस लाना
  • हर साल 2 करोड नौकरी देना
  • राम मंदिर बनवाना
  • ₹15 lakh सब के खाते में डालना वह भी फ्री में 
  • और कई मुद्दे थे


इन सब मुद्दों में   bjp r.s.s.  फेल हो गई बल्कि हुआ उल्टा हर एक मुद्दा उनका उल्टा हो गया |


  • काला पैसा वापस आया नहीं आया ना | बल्कि और ज्यादा करप्शन हिंदुस्तान में हो गया


  • 2 crore नौकरी मिली यह तो आपको ही पता है कि दो करोड़ नौकरी मिली है कि नहीं


  • राम मंदिर बना यह भी आपको पता ही है बल्कि सब कुछ इन्हीं के हाथ में था  नहीं बना


  • ₹15 lakh आपके खाते में आए वह भी शायद आपके खाते में आ ही गए होंगे 


और तो और हमारे देश की GDP  कितनी डाउन हो गई है |  यह मुझे आपको बताने की जरूरत ही क्या है | वह तो सब आपको मालूम ही है |  2014 से अब तक क्या हालत है | देश में यह आप मुझसे बेहतर जानते हैं |



इंडिया की अंदरूनी दिशा तो और भी बहुत ज्यादा खराब है । यहां डैली काम करने वाले मजदूरों को काम ही नहीं मिल रहा है । दिहाढ़ी मजदूरों को दाढ़ी नहीं है |  खाने के उनके पास कुछ भी नहीं है ।
जिससे उनको अपनी रोजी रोटी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
आपकी याद के लिए बता दूं कि इंडिया में लगभग 70%  से ज्यादा डैली काम करने वाले मजदूर ही हैं ।




  • सरकार से पूछे तो कहती है हमने 370 हटा दिया । 
  • रोजगार की पूछे तो कहती है | हम राम मंदिर बनवा रहे हैं । 
  • इनको कोई यह बता दे के पेट की भूख मंदिर से नहीं रोटी से ही मिटती है । 
  • 15 15 लाक रुपए की पूछ लो इसीलिए तो डिमॉनेटाइज किया था आपको याद है ना ।

बहरहाल बात कुछ और चल रही थी एनआरसी की कैसे बीजेपी 10% New  वोटर लाएगी । 



2024 में सत्ता में वापस कैसे आए

अब सारा खेल यहीं से शुरू होता है | पिछले सारे मुद्दों में बीजेपी फेल हो गई इसीलिए इसने इस प्लान का इस्तेमाल किया | कि nrc के जरिए देश को हिंदू मुस्लिम कर दिया जाए | देश हिंदू मुस्लिम में बैठ जाएगा तो हमारा काम बन जाएगा ।
आप देख ही रहे हैं, कि कैसे बीजेपी यह सब कर रही है हर जगह हिंदू-मुस्लिम हिंदू-मुस्लिम ही कर रखा है ।




NRC ही क्यों


क्योंकि ओबीसी और मुस्लिम दोनों ही बीजेपी को कम वोट डालते हैं | मैंने पहले भी बताया था कि बीजेपी कम से कम 10 करोड़ लोगों को एनआरसी के जरिए हिंदुस्तान की नागरिकता से बाहर कर देगी | और 10 करोड़ यह कांग्रेस और अदर पार्टी के वोटर ही होंगे । 


जब 10 करोड़ लोगों की नागरिकता छीन ली जाएगी तो बाकी पार्टियों की वोट परसेंट कम हो जाएगी | बीजेपी की वोट परसेंट बढ़ेगी जिससे उसको फायदा होगा | लेकिन इतना ही नहीं है | आगे और भी है बीजेपी अब 5 crore नए वोटर लाएगी | कैसे लाएगी, कहां से लाएगी,  कब कब लाएगी,  वह मैं पहले बता चुका हूं ।




BJP 5 cr nye kese layegi yaha jane



अब  BJP 
कि Vote 39% है |  5 crores New Voter  

39 + 4= 43% voter bjp की हो जाएगी| मतलब खुद की हो जाएगी
अभी तक बीजेपी बहुत सारी वोट धोखे से लेती आई है जिसमें ईवीएम फ्रॉड बाजी कई तरीके से



10% extra voter


मैंने ऊपर बताया था 5 crore नए वोटर 4% भी यहां देखें की 10 करोड़ वोटर संख्या कम 8% 
10 cr वोटर कम मतलब  8 %  



एनआरसी का कमाल

अब यहां आप एनआरसी का पूरा कमाल देखिए

39+4+8=50% bjp के वोटर हो जाएंगे | इतने वोटर इंडिया में बहुत हैं | यह टेंपरेली वोटर नहीं होंगे रेगुलर वोटर होंगे |  आप जानते ही हैं इंडिया में कितनी पर्सेंट वोट पड़ती हैं |  इससे बीजेपी का सालों तक राज करने का सपना भी पूरा होगा |  बस इसी वजह से nrc को bjp ला रही है | और यही वजह है कि अभी तक bjp ने nrc द्वारा अपना फैसला नहीं बदला बदला है | 




Amit Shah

आपको याद होगा की माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी 50 साल राज करेगी तो ऐसे ही करेगी अगर आप भी nrc caa का विरोध कर रहे हैं तो इस पोस्ट को आगे शेयर करें ।





निष्कर्ष

अब आप यहां समझ ही गए होंगे कि bjp rss  इन सब चीजों के बीच में क्या खेल  what is nrc खेल रही है



  1. एनआरसी से किस-किस को नुकसान होगा


  • बड़ा बनने के लिए बड़ा सोचो | पीएम मोदी  PM Modi  की तर




1 comment:

Featured

Break

Contact form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Nasir Buchiya

Nasir Buchiya
Hello, I am Nasir Buchiya. I am a history writer. Ancient Indian History, Gurjar Gotra, Rajputana History, Mewat History, New India etc.,
3/related/default

Home Ads

Facebook

ttr_slideshow

Popular Posts

Most Recent

Recent Posts

recentposts

Popular Posts

Blog Archive