Saturday, April 21, 2018

जैसा की मैने पिछली मै बताया था के JCB Ki Full Form kiya hai Isi tarah me is post me aapko bataunga JIO ki full Form kiya hai


Jio ki full form बताने से पहले मैं आपको थोड़ी और जानकारी बता देता हूं ताकि आपको कंप्लीट जानकारी इस आर्टिकल में मिल सके ‌‌


Jio kiya hai

Jio एक टेलीकॉम कंपनी है । यानी सिंपल भाषा में मैं आपको बताऊं तो मोबाइल सिम कार्ड नेटवर्क की एक कंपनी है ‌।
jio जियो भारत की सबसे आज बड़ी कंपनी है पर क्या आपको जिओ Jio ki full form kiya hai पता नहीं है जियो तो आपने हर जगह ही लिखा देखा होगा‌। यह एक शार्ट नेम है जियो Jio,




When did Jio company start ~ जिओ कंपनी कब शुरू हुई


जियो भारतिये टेलिकोम की ऐक विशाल कम्पनी जो भारत के   हर राज्य मै स्तापिथ है
JIO Bharti Telecom is a huge company which is known as Skype in every state of India.

इसके मालिक मुकेश  अम्बानी हैं
Its owner is Mukesh Ambani

इसको सुरुवात  2016 में लांच किया गया
The launch was launched in 2016.

उससे पहले भारत में 4G नेटवर्क नही था
Before that, there was no 4G network in India

पर अब जिओ के आ जाने के बाद भारत की सभी टेलीकॉम कंपनियों ने 4G नेटवर्क को लांच कर दिया है और अब भारत में जियो को टक्कर देने के लिए सभी कंपनियां बढ़-चढ़कर एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रही है पर इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला था कि जिओ की फुल फॉर्म क्या है तो चलिए जान लेते हैं जिओ की फुल फॉर्म क्या है






click new 

Jio ki full form kiya hai



JIO की फुल फॉर्म क्या है ?
What is the full form of JIO?

जवाब - Joint Implementation Opportunities.

- संयुक्त कार्यान्वयन के अवसर.


अब आप जान ही गए हैं कि जिओ की फुल फॉर्म क्या है तो अब आप एक काम करिए इस जानकारी को फेसबुक और व्हाट्सएप पर या कहीं भी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि और लोग भी जान सके

99%99 लोगो के नही पता ईसका मतलब


दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट में जानकारी कैसी लगी मुझे कमेंट में जरूर बताएं और आपको पसंद आए तो शेयर जरूर कीजिए मेरे facebookफेसबुक पेज को लाइक भी कीजिए



Thursday, April 5, 2018

 imam hasan basri, dajjal ke bare me~ dajjal kon hai इमाम हसन बसरी का बयान,  दज्जाल के बारे में इस्लामिक बयान, हुजूर सल्लल्लाहो वसल्लम की दुआ, islam





 imam hasan basri परिचय

Khawaja Imaam Hasan Basri ka Byan | Dajjal Ke bare me | DAJJAL kon he | kaha hai | kese hai | kiyo hai | islami kahani | new 2020 | UMER faruk RA ne rakha Imaam Hasan Basri Naam
अजीज साथियों ख्वाजा इमाम हसन बसरी रहमतुल्लाह आले एक बहुत ही अल्लाह वाले बुजुर्ग थे | तकुए कार और परहेज़गार थे | और आप बा अमल आलिम भी थे | और इबादत करने वाले अल्लाह से डरने वाले भी थे | सुन्नत नबवी पर सख्ती से अमल करने और सदैव अल्लाह से भय में डूबे रहते थे |
आपकी मां उम्मुल मोमिनीन हजरत उम्मे सलमा रजि अल्लाह हू आल्हा की बांदी थी | और जब बचपन में आपकी मां किसी काम में व्यस्त होती | और आप रोने लगते तो उम्मुल मोमिनीन आपको गोद में उठाकर अपनी छाती मुबारक आपके मुंह में दे देती | और इस तरह हमदर्दी की भावना से आपकी छाती से दूध भी निकलने लगता | जरा सोचिए कि जिसने उम्मुल मोमिनीन का दूध पिया हो उसके उच्च दर्जे का कौन इंकारी हो सकता है |



imam hasan basri  बचपन में सौभाग्य


  बचपन में आपने एक दिन हुजूर अकरम सल्लल्लाहो वसल्लम के प्याले का पानी पी लिया | और जब हुजूर ने पूछा कि मेरे प्याले का पानी किसने किया है | तो हज़रत उम्मे सलमा ने कहा कि हसन ने | यह सुनकर हुजूर सल्लल्लाहो वसल्लम ने फरमाया कि उसने जितना पानी मेरे प्याले में से पिया उतना ही मेरा इल्म( ज्ञान) उसमें पहुंच गया |



हुजूर सल्लल्लाहो वसल्लम की दुआ


    एक दिन हुजूर अकरम सल्लल्लाहो वसल्लम हज़रत उम्मे सलमा के मकान पर आए तो उन्होंने हसन बसरी को आपकी गोद में डाल दिया | उस समय हुजूर सल्लल्लाहो सल्लम ने आपके लिए भलाई की दुआ की और इस दुआ की बरकत से आपको बहुत अधिक दर्जा प्राप्त हुए |

नाम रखने का कारण

   जन्म के बाद जब आपको हजरत उमर रजि अल्लाहु अन्हु की सेवा में पेश किया गया तो आप ने फरमाया कि इसका नाम हसन रखो क्योंकि बहुत बड़ा ही सुंदर है |
   हजरत उम्मे सलमा ने आपका लालन पालन किया और सदैव यही दुआ किया करती थी कि अल्लाह हसन को लोगों का मार्गदर्शन बना दे| |

 अतः आप बड़े उच्च कोटि के बुजुर्गों मै से हुए और 120 साहब से आप ने लाभ उठाया इसमें 70वें सहाबा भी थे |जो बदर की जंग में शहीद हो गए थे

आपको हसन बिन अली से बैत होने का गौरव प्राप्त था | और उन्हीं से शिक्षा भी ग्रहण की लेकिन "तोहफा" के लेखक लिखते हैं | कि आप हजरत अली से बैत है | और उन्हीं के खुलफ में से हुए प्रांभिक दौर में आप हीरे जवाहरात की तिजारत करते थे | जिसके कारण आपका नाम हसन लुलू भी पड़ गया था |

 एक बार आप तिजारत की नियत से रूम गए | और वहां जब वहां के वजीर के पास मुलाकात के उद्देश्य पहुंचे तो वह कहीं जाने की तैयारी कर रहा था | उसने पूछा कि क्या आप भी मेरे साथ चलेंगे फरमाया कि हां |
 दोनों घोड़े पर सवार होकर जंगल में पहुंचे थे |
 वहां आपने देखा कि रूम के कीमती कपड़ों का बड़ा अच्छा खेमा लगा है | और उसके चारों ओर स्वतंत्र सैनिक घूम फिर कर वापस जा रहे हैं | उसके बाद उलमा व प्रतिष्ठित लोग वहां पहुंचे | और खेमे के निकट कुछ कहकर चले गए | इसके बाद हकीम वह अमीर अमीर मुन्सी आदि पहुंचे और कुछ कहकर चल दिए |

फिर अत्यंत सुंदर बांदिया हीरे जवाहरात के थाल सर पर रखे हुए आई और वह भी इसी तरह कुछ कह कर चली गई |

फिर बादशाह और वजीर भी कुछ कहकर वापस हो गए | आपने चकित होकर जब वजीर से इस बारे में मालूम किया तो उसने बताया |

 कि बादशाह का एक सुंदर जवान बेटा मर गया था | और वही इस खेमे में दफन है | अतः आज की तरह हर साल यहां सारे लोग आते हैं |  सबसे पहले सेना आकर कहती है  कि यदि जंग द्वारा तेरी मौत टल सकती तो हम जंग करके तुझे बचा लेते मगर अल्लाह से जंग करना संभव नहीं |

इसके बाद हुक्मा आकर कहते कि यदि बुद्धि और ज्ञान से मौत को रोका जा सकता तो निश्चित ही हम रोक देते |

फिर उलमा व मशाईख आकर कहते हैं | यदि दुआओं से मौत को दूर दूर किया जा सकता तो हम टाल देत |

     फिर सुंदर बांदियां आकर कहती अति सुंदर एवं आकर्षक से मौत को टाला जा सकता तो हम टाल देती |

 फिर स्वयं  बादशाह  वजीर के साथ आकर कहता है | कि मेरे बेटे हमने हकीमों वैधों  द्वारा बड़ी कोशिश की परंतु अल्लाह के आदेश को कौन टाल सकता ह |

     और जब अगले साल तक तुझ पर हमारा सलाम हो यह कहकर वापस हो जाते हैं |


हजरत हसन ने यह घटना सुनकर कसम खाई कि जीवन भर कभी नहीं हंस लूंगा |  और संसार से विमुख होकर आखिरत की चिंता के लिए अकांत  में रहने लगे |

मशहूर है कि 70 साल तक आप सदैव वूजू से रहे और आपने समकालीन बुजुर्गों में प्रमुख रहे |

 किसी व्यक्ति ने एक बुजुर्ग से पूछा कि हसन बसरी हमसे अधिक श्रेष्ठ क्यों है | उन्होंने जवाब दिया कि हसन के ईल्म कि हर आदमी को जरूरत है | और उसे अल्लाह के अलावा किसी की जरूरत नहीं इसी के लिए वह हम सब के सरदार है |

 

 

dajjal ke bare me~ dajjal kon hai ~ दज्जाल की पहचान  


दज्जाल एक आंख से काना है | उसके माथे पर काफीर लिखा हुआ है | दज्जाल जब इस दुनिया में आएगा तो | साथ या 40 दिन में पूरी दुनिया मैं घूम जाएगा | और दुनिया में आकर लोगों से कहेगा कि मैं ही खुदा हूं | इसलिए मुझे ही खुदा काहो लोग उनसे पूछेंगे भी कि तू कैसे खुदा ह |ै वह कहेगा फला बिन फला का तू बैठा ह |ै पता है मैं उनको जिंदा कर दूं तो तू मुझे खुदा मान लेगा | वह कहेगा हां तो वह जैसे ही हुकुम करेगा शैतान उन सब की शक्ल लेकर हाजिर हो जाएंगे | असल में वह जिंदा नहीं होंगे | हकीकत ही है के दज्जाल के साथ सारे शैतान होंगे | जो उसके रिश्तेदार या मां-बाप की शक्ल लेकर उसके सामने हाजिर हो जाएंगे |
अगर दज्जाल इतना भयंकर है तो 40 ही दिन कैसे जिंदा रहेगा?
दज्जाल को अल्लाह ने सिर्फ इतने ही दिन की मोहलत दी है | जब दज्जाल आएगा और जब वह इतनी तबाही दुनिया में मजा आएगा | तब ही अल्लाह ताला ईसा अलैहिस्सलाम अस्सलाम | को धरती पर वापस उतारेंगे| जो आज अभी भी जिंदा है | चौथे आसमान पर |



imam hasan basri ~dajjal ke bare me~ dajjal kon hai कैसी लगी हमारी है पोस्ट हमें कमेंट में जरूर बताएं हमें फेसबुक और ट्विटर टेलीग्राम पर जॉइन जरूर करें हम ऐसे ही हेल्थ और कई तरह के ब्लॉगिंग लेकर आते हैं और कई तरह की नॉलेज हमारे ब्लॉग पर आपको मिलती हैं


अगर आप dajjal के बारे में पूरा जानना चाहते हैं तो मेरे अगले आर्टिकल को भी पढ़ें


तलाक क्या है निकाह और हलाला क्या है


इस्लाम जो है वह शरीयत है और इस्लामी शरीयत के कानून को ही मानता है


Monday, April 2, 2018

 झूड़ी,  बुखार,  हैजा और पागल कुत्ते के    काटने की दवा घरेलू नुख्शे
Zodiac, fever, cholera and mad dog bite medicines

नस्कार दोस्तो आज की ईस पोस्ट मै आपको कई बिमारीयों का ईलाज बताऊंगा, जैसे-  हैजा, बुखार , झूड़ी, दस्त , आदि,,,,क्लिक

Nasaar Dosto today's post I will tell you about the treatment of many diseases, like cholera, fever, swan, diarrhea, etc. ,,,,  

       बुखार का ईलाज


आंकड़े की जड़ की चाल 5 तोले, काली मिर्च 5 तोले, अदरक का रस 5 तोले |

विधि सब दवाओं को खरल करके मिर्च परिणाम गोलियां बना ले व

 सेवन विधि -  जाड़ा देकर आने वाले बुखार को रोकने के लिए एक गोली जल के साथ दो दो घंटों के अंदर खिलाव

 बुखार ना रहे ऐसी हालत मे भी 6 घंटे में तीन गोलियां दे देनी चाहिए

पहली बारी मैं ही बुखार रुक जाएगा अन्यथा तीसरे दिन तो अवश्य रुक जाएगा क्लिक

            पिशु चिका पर

 उपयुक्त दवा के, दस्त आरंभ होते ही दो 2 घंटे के अंदर से उक्त एक गोली दे ना आर्ंभ करें

 जब तक की के दस्त बंध ना हो देते रह

गुण  _  प्राय: 3 4 गोली पहुंचते पहुंचते ही दस्त जाते रहेंगे और रोगी निरोगी हो जाएगा

      कुत्ते के काटने पर

 उपयुक्त दवा एक गोली सुबह शाम जल योग से देनी चाहिए

पहले दिन सातवें दिन 14 दिन 21 दिन में लाभ हो जाएगा

      सावधानी की बातें

बच्चों की उम्र के लिहाज से ऑनधि दें
गर्भणी को यह औषधि नहीं देनी चाहिए अन्यथा लाभ के बजाए हानि होगीऔर जाने

     शीत बुखारहर अर्क

चिरायता 5 तोले, खस 5 तोला, नीम की छाल 5 तोला, कटकारी 5 तोला, लाल चंदन 5 तोला, कटकी 5 तोला, हर्र छोटी 5 तोला, नागर मोथा 5 तोला,

 विधि - उपयुक्त औषधियों को कूट कर रात भर चार सेर पानी में डालकर भीगने दो

 प्रात:  भवके ( सूरज निकलने से पहल) अरक  निकाल लें

 मात्रा 5 तोला जल में डेड तोला उक्त दवा मिलाए

 वयवहार -  बुखार का विराम 3 घंटे प्रथम से 5 तोला दवा 2 तोला जल में मिलाकर पति 1 घंटे पश्चात तीन बार

 बच्चे, आशक्त या  वृध्द को आवश्यकतासार मात्रा में द

ईसका प्राकृतिक बुखार ( मलेरिया बुखार)  के सिवाय आठ प्रकार के बुखार में तथा बुखार की विराम अवस्था में व्यवहार किया जाता है परंतु मुख्य यह शीत बुखार की औषधि है और बहुत ही उपयोगी हैऔर जाने

        बूखाकी अचूक दवा

गुलाबी फिटकरी 1 तोला लेकर हल्की आंच से तवे के ऊपर उसका फुला  कर लेना चाहिए

इस ओषधि को पीसकर छानकर शीशे में भर लो

अवस्था के अनुसार एक रत्ती तक की मात्रा बतासे में रखकर बुखार आने के 1 घंटे पहले ताजे पानी के साथ सेवन कर लो

  विषय बुखार मलेरिया फीवर दो हो जाता है प्रात सांय नियम पुर्वक  ईस के सेवन से सभी प्रकार के बूखारों लाभ होता है

दोस्तो कैसी लगी मेरी ये पोस्ट मुझे कोमेन्ट मै बताये


ये भी देखे



आन्दे गर्मी तोलू लगवा दू ए सी चौबारे मै









Featured

Break

Contact form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Nasir Buchiya

Nasir Buchiya
Hello, I am Nasir Buchiya. I am a history writer. Ancient Indian History, Gurjar Gotra, Rajputana History, Mewat History, New India etc.,
3/related/default

Home Ads

Facebook

ttr_slideshow

Popular Posts

Most Recent

Recent Posts

recentposts

Popular Posts