Friday, March 20, 2020

आज के इस आर्टिकल में मैं बात करूंगा imc kya hai और network marketing क्यों करनी चाहिए यह सब चीजें कवर कर लूंगा इस आर्टिकल में





मैंने पिछले कई आर्टिकल इस टॉपिक पर लिखने हैं | IMC kiya hai Altos kiya hai  network marketing ही क्यों | best network marketing company in india |  पिछले दो-तीन आर्टिकल से मैं इसी टॉपिक पर बात कर रहा हूं अब इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए लेकर चलता हूं








पिछली पोस्ट मैं मैंने आपको नेटवर्क मार्केटिंग network marketing क हीं |  कुछ उदाहरण एग्जांपल आपको बताए थे  | जो आप यहां से रीड कर सकते हैं
अगर आपने पिछली पोस्ट को रीड कर लिया है तो अब आप इसको रीड करिए मैंने पहले भी बताया था कि 
नेटवर्क मार्केटिंग को मैं 16 हिस्सों में बांटता हूं







network marketing no spacial Education?


नेटवर्क मार्केटिंग network marketing  में आपको काम करने के लिए किसी भी प्रमाण पत्र की या किसी विशेष शिक्षा की जरूरत तो बिल्कुल नहीं है |  इस फील्ड में आपको वर्क करने के लिए जो सबसे पहली चीज है, वह यही है कि जो जिस भी आप नेटवर्क मार्केटिंग network marketing में कंपनी में जिसमें आप काम करना चाहते हैं |  कर रहे हैं उसके जो उत्पादक है या प्रोडक्ट है लीजिए उसके बारे में आपको पूरी नॉलेज और ज्ञान होना चाहिए ताकि आप खुद भी समझ सके और दूसरों को भी आप अच्छी तरह से समझा सके |







 network marketingमें जो दूसरी सबसे मेन चीज ह












2, आप अपने खुद के मालिक हैं

इस फील्ड में अगर आप काम करते हैं |  तो आप खुद के मालिक हैं |  आप पर किसी का दबाव नहीं है आप जब चाहे जहां चाहे जैसे चाहे जितना चाहे काम कर सकते हैं | अब मैं आपको बताऊं यदि आप एक नौकरी कर रहे हैं तो आप किसी के लिए काम करते हैं और आपको उसके लिए वेतन मिलता है आप अपने मालिक के किसी निर्णय में सुझाव नहीं दे सकते आपकी अपनी कोई इच्छा नहीं होती है |
और आपको मालिक के निर्देश अनुसार कहे अनुसार ही कार्य करना पड़ता है  |  यदि मालिक की इच्छा के विरुद्ध कार्य करते हैं तो आपको नौकरी भी गंवानी पड़ सकती है |
परंतु नेटवर्क मार्केटिंग  network marketing  में आप स्वतंत्र व्यापारी हो आप जैसे सोचना चाहे वैसे सोच सकते हैं इसमें आप शर्म वाले थे ना कि आपको किसी के निर्देशों का पालन करना पड़ता है और ना ही आप किसी के गुलाम हैं |




यह तो हो गई दो चीज





 no investment and no overhead network marketing


यह इस फील्ड की बहुत ही बड़ी और उपलब्धि कह सकते हैं|   या फिर बहुत ही अच्छी चीज इसको आप मान सकते हैं |  जैसे यदि आप किसी भी व्यापार को प्रारंभ करने के बारे में सोचते हैं,  तो आपको सबसे पहले यह ख्याल आता है कि इसमें कितनी पूंजी यानी निवेश की आवश्यकता है |
प्रत्येक व्यापार में आपको एक बड़ी धनराशि लगानी ही पड़ती है
इसके अलावा चाहे व्यापार में आपको लाभ हो या हनी या यह कह सकते हैं चाहे इसमें आपको फायदा हो या नुकसान |
आपको व्यापार में होने वाले निश्चित खर्चे करने ही पड़ते हैं |  जैसे कर्मचारियों के वेतन बिजली का बिल और जगह का किराया यह सब चीजें आदि |
परंतु network marketing   में कोई पूंजी निवेश नहीं लगानी पड़ती केवल आप एक फार्म पर हस्ताक्षर करके ही इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं |  क्योंकि इसके लिए किसी निवेश की आवश्यकता नहीं है | इसलिए इसमें पूंजी डूबने का कोई खतरा भी नहीं है |






अब है ना दोस्तों मजे वाली बात आपने ₹1 भी अभी तक खर्च नहीं किया और आप व्यापारी भी बन गए |  चलो मैं अब अगली कड़ी बताता हूं |








Convenient or takes less time


यदि आप एक नौकरी करते हैं या व्यापारी हैं तो आपको 8 से 10 घंटे के निश्चित समय के लिए कार्य करना पड़ता है | आप अपनी इच्छा से अपने कार्य के समय में कोई बदलाव नहीं कर सकते | यदि आप अधिक समय काम करते हैं तो आपको अधिक आमदनी होती है | यदि आप कम समय काम करते हैं तो अंबानी भी कम होती है |
परंतु आप नेटवर्क मार्केटिंग network marketing में कार्य करने का समय समय निश्चित कर सकते हैं | आप पार्ट टाइम दिन में दो-तीन घंटे काम करते हुए हजारों लाखों रुपए की आमदनी कमाना शुरू कर सकते हैं |
इस व्यापार में जब और जैसे आपका मन करे तब वैसे आप काम कर सकते हैं |











 Great earnings after network marketing retirement


अपनी बढ़ती उम्र के कारण आप अधिक कार्य करने में असमर्थ होने लगते हैं |  और दूसरों पर हर्षित हो जाते हैं या फिर यह कहे कि दूसरों पर निर्भर हो जाते हैं | Good earnings after retirement
इसलिए आपको ऐसी earnings की आवश्यकता होती है |  जो बिना किसी काम किए आती रहे | यदि आपके पास बड़ी धनराशि या जमीन जायदाद पड़ी हो तो आप आर्थिक रूप से थोड़े से सुरक्षित है | यदि आप सरकारी नौकरी करते हैं तो भी रिटायर होने के बाद 40% पेंशन प्राप्त करते हैं
|  

परंतु आप नेटवर्क मार्केटिंग network marketing में एक सफाई और असीमित earnings प्राप्त करते हैं | जिससे आप एक शानदार और आजादी वाली जिंदगी जी सकते हैं |  और जैसे जैसे आपका नेटवर्क बढ़ता चला जाता है वैसे वैसे आपकी आमदनी भी बढ़ती चली जाती है |  और आपको दुनिया में ना रहने पर भी यह आमदनी आपकी धर्मपत्नी या पति और आपके बच्चे को मिलती रहती है |







network marketing secure income


अगर आप सफल व्यापारी बन भी जाएं आपने व्यापार बना भी लिया तो सबसे पहले बात यह आता है | किस को सुरक्षित कैसे किया जाए |  कभी-कभी आपका व्यापार में नुकसान भी हो सकता है | फायदा भी हो सकता है | अगर आपके bussness में नुकसान हो गया तो अब आप क्या करेंगे |
किसी एक सफल व्यापारी ने कहा था कि एक स्रोत से ₹100 कमाने के बजाय 100 स्रोत स्रोतों से एक ₹1 कमाना चाहिए |

क्योंकि एक स्रोत ₹100 दे रहा है |  अगर वह बंद हो जाता है तो आपकी आमदनी खत्म हो जाती है |  लेकिन अगर आपको 100 तो से एक ₹1 दे रहे हैं |उसमें से यदि 10 बंद भी हो जाता है तो भी आप ₹90 कमा सकते हैं | 
इसी प्रकार यदि आप की एकमात्र नौकरी या व्यापार अच्छा नहीं चलता तो आप मुसीबत में फंस जाते हैं |  क्योंकि आपके पास कमाने का एक ही श्रोता |  परंतु नेटवर्क मार्केटिंग network marketing के व्यापार में कई हजारों लोग नेटवर्क में जुड़े रहते हैं |  और उनमें से कुछ लोग काम करना बंद भी कर दें तो उनकी जगह पर कई लोग शामिल हो जाते हैं |  और इसमें आपकी आमदनी शिक्षित बनी रहती है | यह उत्पादों को एक बार बेचने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह बार-बार होने वाली प्रक्रिया है | क्योंकि यह उत्पाद दैनिक प्रयोग में आते हैं और उनकी आवश्यकता कभी खत्म नहीं होत |







IMC Unlimited Revenue


आजकल हर व्यक्ति अपने जीवन को आरामदायक तरीके से भयभीत करना चाहता है |  और इसके लिए हमें बहुत अच्छी आमदनी की आवश्यकता है | यह तभी संभव है जब आपका अपना व्यापार हो नौकरी में आपको एक सीमित आमदनी होती है|  जिससे आप की बुनियादी जरूरतें भी पूरी हो सकती है परंतु नेटवर्क व्यापार network marketing  में आप जितना चाहे उतना कमा सकते हैं | आप कभी भी नौकरी करके अपने सपने पूरे नहीं कर सकते |  और अमीर नहीं बन सकते परंतु इस व्यापार में आप हंसी में आम दानी कमा सकते हैं अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं |









 It's Never Too Late For This Business


यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप जब चाहे आरंभ कर सकते हैं | बहुत से लोग सोचते हैं कि इस बिजनेस में तो केवल उन्हें फायदा होता है जो इसे शुरुआत में करते हैं | वे यह मानते हैं कि देर से शुरुआत करने वाले को फायदा नहीं होता |  जबकि यह सच नहीं है | इस बिजनेस को चाहे किसी ने आज से 5 साल पहले शुरू किया हो चाहे कोई आज शुरू करें बिजनेस का अवसर दोनों के लिए समान रहता है |  वैसे 5 साल पहले बिजनेस शुरू करने वाले ने अपना बिजनेस शुरू किया था आज बिजनेस शुरू करने वाला भी बिजनेस को वहीं से और वैसे ही शुरु करेगा |
अब आप सोचेंगे कि 5 साल पहले वाले ने तो जो शुरू किया था वह तो ज्यादा पैसा कम आएगा
ऐसा बिल्कुल नहीं है |  5 साल पहले शुरू करने वाला ही अधिक आमदनी बनाएगा  |   आज शुरू करने वाला भी अधिक आमदनी बना सकता है  |
बस इसमें जरूरत है मेहनत की, और दिल से काम करने की,  और मैंने आपको इससे पहले एक पोस्ट भी लिखी थी,  आपका निर्णय आपका भविष्य यहां से आप उस पोस्ट को रीड कर सकते हैं और आप समझ जाएंगे कहां पीछे बिजनेस शुरू करने वाला भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं shop new womans   |








You Are Not Alone In This Business


इस बिजनेस में आप अकेले नहीं हैं |  अगर आप यह सोचते हैं कि मैं यह कैसे कर सकता हूं,  मैं तो अकेला हूं,आपकी सोच गलत है  |  बल्कि आपकी सहायता के लिए कंपनी,  कंपनी में काम करने वाले प्रोफेशनल लोग,  आपका स्पॉन्सर,  आपके बिजनेस के सफल लोग,  तथा आपकी टीम के लोग सभी आपके साथ हैं |  साधारण परंपरागत बिजनेस में ऐसा नहीं होता  |
उसमें लगभग हर कोई आपका प्रतिबंधित अथवा विरोधी होता है |  कोई सहायक नहीं होता  |
जबकि नेटवर्क बिजनेस  network marketing में कोई भी आपका प्रतिबंधित नहीं |  सभी आपके सहायक होते हैं,  इस कारण से नेटवर्क बिजनेस में सफल होने की संभावनाएं साधारण बिजनेस के मुकाबले बहुत अधिक हो जाती हैं
|






   कोई भेदभाव नहीं  no discrimination


नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात यह है,  कि इस व्यापार में सभी को समान अवसर मिलता है,  और यह मंच सभी को बिना किसी जाति धर्म,  आदि के भेदभाव के प्रतिष्ठान सम्मान और प्रतिष्ठा देता है  |
आप काले हो या गोरे  |  आप छोटे हो या लंबे कद के हो  |  आप मोटे हो या पतले कुछ भी मायने नहीं रखता |
बल्कि यह मायने रखता है,  कि आप में समर्पण, ईमानदारी,  काम के प्रति निष्ठा, और सफलता, के लिए भूख होनी चाहिए |  आपकी सकारात्मक सोच होनी चाहिए | आपका अपने आप में दृष्ट विश्वास होना चाहिए और अगर आप बड़े सपने देखेंगे तो ही उन्हें पूरा करने के लिए कुछ काम करेंगे  | 
केवल अपने आप और व्यापार की प्रणाली में विश्वास रखें










आपका निर्णय आपका भविष्य Mewat



अगली 6 बात है मैं अगली पोस्ट में लिखूंगा क्योंकि network marketing पोस्ट बहुत लंबी हो गई

यह पोस्ट कैसी लगी आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और मुझे फॉलो जरूर करें



This Read


ये हैं दूनियां की 10 सबसे खूबसूरत मुद्रा देखे भारत का स्थान कोनसा है


Mewati Fight New

Jio ki full form kiya hai ~ JIO की फुल फॉर्म क्या है 














1 comment:

Featured

Break

Contact form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Nasir Buchiya

Nasir Buchiya
Hello, I am Nasir Buchiya. I am a history writer. Ancient Indian History, Gurjar Gotra, Rajputana History, Mewat History, New India etc.,
3/related/default

Home Ads

Facebook

ttr_slideshow

Most Recent

Recent Posts

recentposts

Popular Posts

Blog Archive