Wednesday, March 18, 2020

In today's post, I will tell you your decision, your future, and when and how you make a big decision, Network marketing company

 

फ्रेंड्स आज के इस artical में मैं आपके लिए बहुत ही खास लेकर आया हूं | आपका निर्णय आपका भविष्य Your decision your future करता है,  कि आप क्या करना चाहते हैं, आप क्या बनना चाहते हैं,  यह आपका निर्णय ही है,  आप इसको खुद ही निर्धारित करते हैं,  और उसको निर्धारित कर लेते हैं,  तभी आपका भविष्य तैयार होता है







Your decision about your future



आपका निर्णय आपका भविष्य इस कड़ी को चलो अब मैं आगे से शुरू करता हूं यह आर्टिकल शुरू से आपको समझ में नहीं आएगा आप इसको लास्ट तक और इसकी अगली दोनों कड़ियां भी पटियाला क्योंकि यह इस आर्टिकल में इसको बताना पूरा संभव नहीं है इसलिए आप से गुजारिश है कि इस आर्टिकल को आप अगली कड़ियों तक जरूर पढ़ें



Sawal Khud Se आप क्या बनना चाहते हैं

सबसे पहले आप अपने आप से खुद से सवाल करिए | के आप अपने जिंदगी में क्या है,  अथवा क्या बनना चाहते  हैं | यह आपके ही निर्णय  decision  पर निर्भर करता है,  इसे और सही तरह से कहा जाए तो आपका जीवन सही समय पर आपके द्वारा लिए गए सही और बड़े निर्णय पर निर्भर करता है |  हम में से हर कोई जीवन में बहुत कुछ चाहता है | शायद आप भी बचपन में बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहते होंगे |  लेकिन सही समय पर सही वह बड़ा  decision  न लेने के कारण आप डॉक्टर नहीं बन पाए |
इसलिए सही समय पर बड़ा वैसा ही निर्णय लेना बहुत ही अनिवार्य है वरना सारा जीवन पछताते रहना पड़ सकता है |






Example

मैं आपको एक एग्जांपल और उदाहरण देता हूं |  अगर धीरूभाई अंबानी सही समय पर बड़ा निर्णय Your decision about your futureनहीं करते,  तो आज वह भी किसी पेट्रोल पंप पर नौकरी ही कर रहे होते |  धीरूभाई अंबानी को आप बहुत ही भलीभांति जानते हैं | ऐसा शायद ही कोई इंडिया में इंसान होगा जो धीरूभाई अंबानी को ना जानता होगा | अगले आर्टिकल में में धीरूभाई अंबानी की हिस्ट्री और उसकी पूरी कहानी ही लेकर आऊंगा |

अगर आप अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहते हैं सफलता हासिल करना चाहते हैं,  और अपना भविष्य सुखी करना चाहते हैं,  तो आज ही कोई बड़ा निर्णय लें,  क्योंकि आज ही आपके लिए सही समय है |  अगर आप आज कोई big decision लेते हैं,   तो निश्चित ही आपका  future मैं सुकून हो सकता है |अगर आप निर्णय नहीं कर सकेंगे तो आप कुछ पा भी नहीं सकेंगे‌। इसलिए आप अपने भविष्य के लिए और पूरी तरह से सोच विचार करके कोई big decision जरूर लें



You will get what you think जो सोचेंगे वही पाएंगे

परमात्मा ने आपकी सोचने की क्षमता के रूप में आपको एक ऐसी विलक्षण और महान शक्ति दी है |  जिसे आप जो भी सोचे वह हासिल कर सकते हैं |  आपको जीवन में वही मिलेगा जो आप सोचेंगे | क्योंकि आपकी सोच ही आपके जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करती है‌।

Example
उदाहरण उदाहरण के लिए आपने सोचा कि मुझे दिल्ली शहर जाना है |  लेकिन बस में आप बैठ गए जो जयपुर शहर जो जा रही है | आपको फिर अचानक से याद आया,  कि यह बस तो जयपुर शहर जा रही है , मुझे तो दिल्ली शहर जाना है | तो आप उस बस सै फॉरेन उतरेंगे |  और दिल्ली शहर जाने वाली बस में सफर करेंगे |

इस तरह कैरियर में भी है आप वही बनेंगे जो आप सोचेंगे‌।
बस इसके लिए आपको केवल इतना ही करना होगा |  कि आप निर्णय करें कि आप क्या चाहते हैं |  इसके बाद अपनी इसी चाहत के बारे में सोचते रहे |  कुछ ही समय बाद आप देखेंगे,  कि परमात्मा की रूचि यह संपूर्ण सृष्टि आपकी चाहत को पूरा करने की कोशिश में लगी है |
और आपकी चाहत पूरी भी हो रही है |  यह सब होगा केवल और केवल आपके सोचने से हमेशा जीवन में सफल होने के बारे में सोचें और आप वाकई सफल हो जाएंगे |


वैसे किसी शायर ने बहुत ही सही कहा है और बहुत ही सच लिखा है और बहुत ही सत्य भी है



नींद नहीं सपना बदलता है |
मंजिल नहीं रास्ता बदलता है |
जगा ले जज्बा जो जीतने का |
किस्मत की लकीरें बदले ना बदले वक़्त जरूर बदलता है |



परेशानियों से भागना आसान होता है |
हर मुश्किल जिंदगी में एक इम्तिहान होता है |
हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में |
और मुश्किल से लड़ने वालों के कदमों में जहां न होता है |



अब आप समझ ही गए होंगे |  कि आपको क्या निर्णय करना है Your decision about your future | और कैसे करना है | और कब करना है | एक बात मैं आपको और फिर से बता दो | कि आप निर्णय जब भी करें थोड़े अपने आपको सोचने का मौका जरूर दें | ताकि आप सही निर्णय कर सकें |



अगले आर्टिकल में मैं आपके लिए नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा अगले आर्टिकल आपके लिए लेकर आऊंगा |  जिसको आप यहां से भी रीड कर सकते हैं  | 



NRC Kiya Hai NRC Kiyo Hai NRC me kis kis Dukoment ki jarut h


सोने की बीट | कहानी 2020 मै सच्ची प्रेम कहानी है | hindi Kahani | Career Ancient



Best Running Network Marketing Company India ~ Hindi Mewati

1 comment:

Featured

Break

Contact form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Nasir Buchiya

Nasir Buchiya
Hello, I am Nasir Buchiya. I am a history writer. Ancient Indian History, Gurjar Gotra, Rajputana History, Mewat History, New India etc.,
3/related/default

Home Ads

Facebook

ttr_slideshow

Popular Posts

Most Recent

Recent Posts

recentposts

Popular Posts

Blog Archive