Hi, a new post in this post. I will tell you about a product of imc what is Himalayan berry juice and what are its benefits. I will cover all this in this article today.
इस पोस्ट में. imc के एक प्रोडक्ट के बारे में आपको बताऊंगा imc himalayan berry juice क्या है क्या इसके फायदे हैं. यह सब मैं आज इस आर्टिकल में कवर कर लूंगा
google image |
imc himalayan berry juice के बारे में ज्यादा जानने से पहले मैं आपको बता दूं. यह imc कंपनी का प्रोडक्ट है आईएमसी कंपनी एक इंडियन नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है. जिसका पूरा नाम है. इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉरपोरेशन (International Marketing Corporation) हिमालय बेरी जूस को आईएमसी कंपनी ही मैन्युफैक्चर करती है और यह हरिद्वार में होता है.
वर्ष 2007 में, एक स्वस्थ और समृद्ध समाज सुनिश्चित करने के मिशन के साथ, डॉ अशोक भाटिया और श्री सत्यन भाटिया ने आईएमसी शुरू करके एक आंदोलन शुरू किया, जो हर व्यक्ति को फिट और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाएगा।
हिमालयन बेरी क्या है (what is himalayan berry)
हिमालयन बेरी जूस (himalaya berry juice)
हिमालय बेरी (imc himalayan berry juice) को अंग्रेजी में बकथार्न फ्रूट कहा जाता है. यह ले लद्दाख के सिंधु नदी के आसपास कांटेदार झाड़ियों में पाया जाता है. पौराणिक कथाओं में भी इसका उल्लेख संजीवनी बूटी के रूप में आता है कहा जाता है कि युद्ध में जब लक्ष्मण जी बेहोश हो गए थे तो भगवान राम ने हनुमान जी को जिस बूटी को लाने के लिए हिमालय पर्वत पर भेजा था वह संजीवनी बूटी लेह लद्दाख में पाए जाने वाली हिमालय बेरी ही थी. हिमालय बेरी एक वनस्पति है इसका उपयोग चिकित्सीय कार्य के लिए किया जाता है.
Properties of Himalayan Berry
यह प्रत्येक उम्र के स्त्री पुरुषों तथा बच्चों के लिए लाभप्रद है
इसके फल में एस्कोबिकन, फॉलिक एसिड, कैरोटीनौईड, टैनिन रूटीन (विटामिन पी) विटामिन सी, ए और ई ऐक साथ पाए जाते हैं. इसमें 24 मिनरल्स और 18 एमिनो एसिड है.
imc himalayan berry juice एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी एजिंग, और एंटी डिसीज है। । इसमें ऑक्सीजन । विटामिन एवं मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
संसार में जितने भी फलों में विटामिन सी पाया जाता है उसके मुकाबले हिमालय बेरी में 4 से 100 गुना अधिक विटामिन सी पाया जाता है.
इसका प्रयोग घटिया गैस्ट्रिक अल्सर संक्रम बीमारियों के कारण त्वचा पर चकत्ते का इलाज के लिए किया जाता है
हिमालय बेरी के ऑर्गेनिक कंपाउंड में एंटी ऑक्सीडेंट उच्च मात्रा में पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने में मदद करते हैं
google image |
What is free radicals फ्री रेडिकल्स क्या है
रेडिकल तत्वों का एक समूह है जो यौगिकों में एक रासायनिक तत्व की तरह व्यवहार करता है। .. एक रैडिकल में एक असंबद्ध आत्मीयता होती है, जो इसे आम तौर पर असंबद्ध अवस्था में स्थिर नहीं बनाती है, हालांकि कुछ रेडिकल, जैसे कार्बोनिल (CO) और नाइट्रोसिल (NO) अलग-थलग पाए गए हैं। रेडिकल अकार्बनिक और कार्बनिक दोनों हो सकते हैं।
फ्री रेडिकल्स एक वायरस है यह हमारे त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके बहुत सारे नुकसान हैं. इससे इंसान जल्दी बुड्ढा होने लग जाता है. फ्री रेडिकल्स अगर शरीर में आ जाएं तो चेहरे पर झाइयां आ जाती हैं. शरीर से करने लग जाता है इस पर मैं एक पूरी डिटेल के साथ वीडियो बनाया हूं, जो आप यहां से देख सकते हैं
हिमालयन बेरी जूस के फायदे (Benefits Himalayan Berry Juice)
- यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में मददगार है|
- और शरीर में फैटी एसिड को संतुलित रखता है हिमालयन बेरी जूस बुरे कोलेस्ट्रॉल को खत्म करने में लाभकारी है|
- हार्ड अटैक और स्ट्रांग के खतरे को कम करने में सहायक है जिससे दिल स्वास्थ्य रहता है।
- हिमालयन बेरी जूस ब्लड शुगर एवं उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने का बहुत अच्छा स्रोत है|
- यह अल्सर अस्थमा और छाती के दर्द में भी फायदेमंद है|
- कुछ लोग सनबर्न रोकने के लिए चेहरा पर हिमालयन बेरी का प्रयोग करते हैं यह जूस रोगाणु और बैक्टीरिया को मारने में लाभदायक है त्वचा रोगों के लिए यह बेहद उपयोगी है.
- यह मुहासे शुष्क त्वचा एक्जिमा त्वचा अल्सर और त्वचा की रंगत को निखारने में भी लाभदायक है|
- पोषक तत्वों से भरपूर, यह आपके संपूर्ण स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करता है।
- विभिन्न जटिलताओं से जिगर और हृदय की रक्षा करता है।
- मानसिक, शारीरिक और यौन दुर्बलता को दूर करता है।
- सर्दी, मोटापा, रक्तचाप, श्वास विकार आदि जैसी विभिन्न स्वास्थ्य बीमारियों को रोकने में मदद करता है।
हिमालयन बेरी कहां होती है (where is the himalayan berry)
हिमालय बेरी भारत के कई हिस्सों में पाई जाती है। लद्दाख और हिमाचल साइड उत्तराखंड में भी बेरी देखी जाती है। तेलंगाना में भी देरी कहीं-कहीं पर देखी जा सकती है। लगभग भारत के सभी इलाकों में भारी होती है। लेकिन इन सब इलाकों में यह नाम मात्र को ही होती है। बेरी सबसे ज्यादा लेह लद्दाख साइड होती है यहां इसके सबसे ज्यादा भंडार होते हैं। (IMC Himalayan Berry Juice) को कंपनी लद्दाख में ही पैक करती है क्योंकि सब का सबसे बड़ा खजाना इसका वही है। हिमालय बेरी भारत में सबसे ज्यादा आईएमसी के हिस्से में ही है। 90 परसेंट इस पर आईएमसी का कब्जा है।
Himalayan Berry Juice price
अगर आप हिमालय बेरी जूस को मार्केट से खरीद कर लाएंगे तो यह 670 ₹ की पड़ेगी. वहीं अगर आप इसको आईडी रेट से खरीदेंगे तो यह आपको ₹510 की पड़ेगी.
प्रिंट रेट:- 675 500ml
ऑडी रेट:- 520
बिजनेस वॉल्यूम
अगर आप आईएमसी में ज्वाइन हैं तो आपको डबल इसके बेनिफिट हैं अगर आप आईएमसी में ज्वाइन नहीं है तो यहां क्लिक करिए और आईएमसी में ज्वाइन हो जाइए और इस प्रोडक्ट का आप डबल तरीके से फायदा उठाइए इसके फायदे मैं आपको ऊपर बता ही चुका हूं कि इसके क्या क्या फायदे हैं यह बहुत ही अच्छा और सस्ता प्रोडक्ट है
यह प्रोडक्ट बिल्कुल ऑर्गेनिक है
कैसे इस्तेमाल करे (HOW TO USE)
हिमालयन बेरी जूस की 30 मिली को 250 मिली पानी में रोजाना सुबह लें या चिकित्सक के निर्देशानुसार लें। सोने से पहले इसका इस्तेमाल करने से बचें। imc kiya hai jane
उपसंहार Epilogue
उम्मीद करता हूं आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. imc Himalaya Berry Juice मैंने इसमें पूरे विस्तार से और डिटेल में समझाने की पूरी कोशिश की है आप मुझे ईमेल से सब्सक्राइब कर ले और अपनी प्रक्रिया कमेंट में जरूर दें थैंक्स फॉर रीडिंग.