दाद खाज खुजली का आयुर्वेदिक इलाज, Daad Khaj Khujli Ka Ramban Ilaj In Hindi, Dad Khaj Khujli Ke Karan in Hindi, dad khaj khujli ke lakshan in Hindi
daad khaj |
Dad Khaj Khujli दाद, खाज, खुजली एक गंभीर चर्म रोग है। यदि समय से इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह त्वचा पर अपनी जड़ें जमा लेता है और कितना भी एंटी फ़ंगल क्रीम लगाएं, ठीक होने के कुछ दिन के बाद पुन: हो जाता है।खासतौर से गुप्तांगों के आसपास यह तेज़ी से फैलता है। जब दाद के बाद काले निशान पड़ जाते हैं तो उसे एक्ज़िमा कहते हैं।
दाद खाज खुजली होने के कारण – Dad Khaj Khujli Ke Karan in Hindi
(और यह भी पढ़ें ~
दाद खाज खुजली के लक्षण – dad khaj khujli ke lakshan in Hindi
daad ke lakshan |
(और यह भी पढ़ें ~
M.R.P.: | ₹ 220.00 |
Price: | |
You Save: | ₹ 1.00 |
Inclusive of all taxes |
दाद खाज खुजली का घरेलू उपाय – Daad Khaj Khujli Ka Ghrelu Ilaj in Hindi
जिन्हें दाद, खाज, खुजली हो गई है उन्हें सबसे पहले चाहिए कि नहाते वक़्त साबुन, शैंपू आदि का इस्तेमाल बंद कर दें। यदि ज़रूरी हो तो नहाने में ग्लिसिरीन सोप का इस्तेमाल करें। नहाने के बाद नारियल का तेल लगाएं।
यदि पुराना दाद, खाज, खुजली है तो एंटी फ़ंगल क्रीम का प्रयोग कुछ दिनों तक लगातार करें, आमतौर पर लोग एंटी फ़ंगल क्रीम लगाते हैं और थोड़ा ठीक होने पर लगाना बंद कर देते हैं, इससे दाद और ज़िद्दी हो जाता है।
कपड़े साफ़ करते वक्त अच्छी तरह धुल लेना चाहिए, उसमें डिटर्जेंट का थोड़ा सा भी अंश नहीं होना चाहिए। पूरी तरह सूख जाने के बाद ही पहनें।
एक्ज़िमा में समुद्र के पानी से नहाना श्रेयष्कर है।
नमक का सेवन बंद कर दें, यदि ज़रूरी हो तो बहुत कम मात्रा में नमक लें।
पानी में नीम के पत्तों को उबाल कर स्नान करने से आराम मिलता है और एक्ज़िमा के कीटाणु नष्ट हो जाते हैं।
(और यह भी पढ़ें ~
दाद खाज खुजली में क्या खाएं क्या ना खाएं - Khaj Khujli Mein Kiya Khayen
दाद, खाज, खुजली में खट्टे, चटपटे व मीठी चीज़ों के सेवन से बचें। जली कटी त्वचा का घरेलू उपचार
यदि खुजलाने के बाद उसमें से पानी निकलता है या पसीजता है तो उस पर पानी का प्रयोग न करें।
(और यह भी पढ़ें ~
दाद खाज खुजली का आयुर्वेदिक इलाज - Daad Khaaj Khujli Ka Ayurveda Ilaj
अनार के पत्तों को पीसकर लगाने से दाद ठीक हो जाता है।
दाद को पहले खुजला लें और फिर उसपर नींबू का रस लगा दें। दिन में तीन-चार बार ऐसा करने से कुछ ही दिनों दाद चला जाता है।
केले का गूदा मसलकर उसमें नींबू का रस मिला लें और दाद पर लगा दें, कुछ दिनों के नियमित प्रयोग से दाद समाप्त हो जाएगा।
बथुआ की सब्ज़ी खाने व उसे उबालकर उसका रस निचोड़कर पीने से किसी भी प्रकार के चर्म रोग में लाभ मिलता है।
गाजर को घिस लें और उसमें सेंधा नमक डालकर हल्का गरम कर लें, इसे दाद पर नियमित लगाने से दाद जड़ से चला जाता है।
कच्चे आलू का रस पीने से दाद ठीक हो जाता है।
सूखे सिंखाड़े को नींबू के रस में घिस कर लगाने से दाद, खाज, खुजली दूर हो जाती है। इसे लगाने पर पहले जलन होगी लेकिन बाद में ठंडा करता है।
हल्दी का लेप लगाने से भी दाद ठीक हो जाता है। इसे दिन में तीन बार और रात को सोते समय एक बार लगाएं।
गर्म पानी में अजवाइन पीसकर लगाने या अजवाइन को पानी में मिलाकर धोने से दाद चला जाता है।
नीम के पत्तों का रोज़ 12 ग्राम रस पीने से दाद ठीक हो जाता है। एलर्जी दूर करने के आयुर्वेदिक
गुलकंद व दूध पीने से भी लाभ होता है।
दाद, खाज, खुजली को जड़ से समाप्त करने के लिए नीम की पत्ती को दही के साथ पीसकर लगाया जाता है। यह बहुत ही कारगर औषधि है।
गेंदे की पत्तियों को पानी में उबालकर प्रभावित जगह पर दिन में तीन-चार बार लगाएं। गेंदे के फूल में एंटी बैक्टीरियल व एंटी वायरल तत्व होते हैं जो चर्म रोग को दूर करने में सहायक होते हैं।
(और यह भी पढ़ें ~ What is IMC ~ MLM Company ~ Imc Business Plan
पकने वाले दाद के उपचार :
त्रिफला को तवे पर रखकर राख होने तक गरम करें और उसके ऊपर एक कटोरी उल्टी करके रख दें ताकि उसका भाप या धुंआ बाहर न जाकर त्रिफला की भस्म में ही रम जाए। पूरी तरह जल जाने पर उसे उतार लें और मसलकर उसकी भस्म बना लें। भस्म में समान मात्रा में थोड़ी सी फिटकरी, वनस्पति घी, देशी घी, सरसो का तेल व पानी मिलाकर खरल में अच्छी तरह मर्दन करें। अब मलहम तैयार है। पकने वाले व स्राव युक्त दाद के लिए यह रामबाण औषधि है।
(और यह भी पढ़ें ~ vajan kaise badhaen वजन कैसे बढ़ाएं
ज़िद्दी व रूखे दाद के उपचार :
ज़िद्दी व रूखे दाद को जड़ से समाप्त करने के लिए समान मात्रा में पलाश के बीज, मुर्दाशंख, सफ़ेदा, कबीला, मैनशिल व माजु फ़ल लें, उसमें करंज के पत्तों का रस और नींबू का रस मिलाकर खरल में पूरे दिन मर्दन करें। इसके बाद इसकी गोली बनाकर सुखा लें और प्रभावित स्थान पर गुलाब जल के साथ घिसकर इसे लगाएं।
(और यह भी पढ़ें ~ Sarson Oil ke Fayde ~Ling ko Lamba Mota Kre Free
दाद खाज खुजली जिद्दी से जिद्दी दाग - Daad Khaj Khujli Jiddi Daad Ka Ramban Ilaj
दाद को किसी मोटे व रूखे कपड़े से खुजलाकर उसपर यह तेल लगाएं और उसपर पीपल या केले का पत्ता रखकर पट्टी बांध दें। कुछ ही दिन के प्रयोग से ज़िद्दी दाद भी चला जाएगा।
शरीर में खुजली से प्रभावित स्थानों पर यह तेल लगाकर उसे भांप से सेकें। यदि पूरे शरीर में खुजली हो तो यह तेल लगाकर धूप में बैठना चाहिए और एक घंटे बाद गर्म पानी से नहा लेना चाहिए |
(और यह भी पढ़ें ~ ashwagandha ke fayde, अश्वगंधा के फायदे, अश्वगंधा के क्या-क्या फायदे हैं,
दाद खाज खुजली का आयुर्वेदिक इलाज सरसों के तेल से - Ayurvedic Treatment Sarso Oil Daad Khal Khujli
दाद खाज खुजली से रिलेटेड मेरी यह पोस्ट आपको उम्मीद करता हूं पसंद आई होगी अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट में आप मुझे पूछ सकते हैं मैं कोशिश करूंगा आपको पूरी तरह से जवाब देने की । साथ ही इस पोस्ट को और लोगों पर शेयर करें ताकि वह भी इससे फायदा उठा सकें
Nice post information good
ReplyDelete