Wednesday, March 25, 2020

हाय फ्रेंड्स मैं आज फिर हाजिर हूं अपने इस पोस्ट को लेकर नेटवर्क मार्केटिंग network marketing और imc business plan को  imc kya hai, what is imc लेकर जो Sereis चल रही है!  IMC ही क्यों? Why IMC अब मैं आगे उसी को बढ़ा रहा हूं!  


IMC ही क्यों? Why IMC



पिछली पोस्ट में मैंने imc के बारे में आपको बताया था! कि what is imc,  IMC ही क्यों? Why IMC उसकी पूरी डिटेल |   imc marketing, business plan, product price,   आईएमसी की पूरी डिटेल पिछले आर्टिकल में बताई थी |  जो आप यहां से Read कर सकते हैं!|  


What is IMC,  imc kya hai


मैं यहां  imc  की थोड़ी और जानकारी आपको दे रहा हूं ‌। वही IMC की फुलफॉर्म “International Marketing Corporation” है। इस अनुसार इस कंपनी का पूरा नाम “International Marketing Corporation Private Limited” है। ... IMC एक MLM डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जिसके अधिकतर प्रोडक्ट हेल्थ केअर पर आधारित है। IMC IDSA (Indian Direct Selling Association) की मेम्बर कंपनी है  |  आपका निर्णय आपका भविष्य



अब आप आई एम सी के बारे में पूरी तरह से जान चुके हैं |  और उसके बिजनेस प्लान सारी चीजों की नॉलेज यहां आप देख चुके हैं आगे बात करता हूं मैं के  |  नेटवर्क मार्केटिंग को आपसी तालमेल



IMC ही क्यों? Why IMC?



IMC  क्यों यदि आप एक सकारात्मक सोच वाले व्यापारी हैं! |  जो जीवन भर सीखते हुए और लागत सुधार द्वारा अपनी योजनाओं को बढ़ाएंगे तो इसके लिए आईएमसी imc नेटवर्क मार्केटिंग network marketing सबसे उत्तम स्थान या यह मंच है!  क्योंकि आईएमसी IMC business plan ऐसे हैं कि यह आपको हमेशा सीखने और सिखाने के लिए परित करते रहते हैं। और इसमें इनकम भी काफी ज्यादा है। आईएमसी अपने एसोसिएट को 125 परसेंट तक रिटर्न कर देती है। जो और कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी नहीं करती। इसीलिए आपको आईएमसी ही करनी चाहिए। IMC ही क्यों? Why IMC अब आप समझ ही गए होंगे

इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड

कंपनी सीधे तौर पर प्रोडक्ट बेचने का व्यापार करने वाले उच्च स्तर के संस्थानों में से एक है |  जो स्वास्थ्य संबंधी, सौंदर्य संबंधी, और दैनिक प्रयोग,  के उच्च सत्रीय गुणवत्ता के प्रोडक्ट प्रस्तुत करती है |  मैनेजमेंट आपके अति पूर्ण रूप से प्रतिबंध है  |  



IMC 2006 से काम कर रही है


भारत में सीधे तौर पर उत्तम क्वालिटी के प्रोडक्ट के व्यापार में एक उच्च स्तरीय कंपनी हैं |
आईएमसी का लक्ष्य है | भारत और विश्व में नेटवर्क मार्केटिंग में पहला स्थान प्राप्त करना |





आईएमसी का लक्ष्य  (The goal of IMC) imc missen


  • लोगों को स्वस्थ बनाना और लोगों को धनवान बनाना | 
  • कंपनी उन लोगों को उत्तम गुणवत्ता के व्यापार का अवसर प्रदान करती है |  जो अपने तथा परिवार के सदस्यों के जीवन को बढ़िया बनाना चाहते हैं  | 
  • यह उच्च सत्रीय और मध्यमवर्गीय लोगों तक उत्तम गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स को पहुंचाती है |
  • जैसे न्यूट्रीशन,  पोषण संबंधी,  सौंदर्य संबंधी,  एवं घरेलू प्रयोग के प्रोडक्ट |  





आईएमसी के उद्देश्य Objectives of IMC



  • स्वदेशी अपनाएं देश बचाएं
  • आयुर्वेद अपनाएं निरोगी जीवन पाए




उत्तम मुआवजा योजना  Best compensation plan?


एक लाभप्रद मुआवजा योजना जिसमें प्रोडक्ट्स की खरीद पर मिलने वाले BV बिजनेस वॉल्यूम पर 76% तक आए हो ना |
रिटेल आमदनी, प्रशासन लाभ, बोनस एवं  रॉयल्टी द्वारा आए हो ना | 

संतुष्ट ग्राहकों द्वारा दोबारा प्रोडक्ट्स खरीदने पर एसोसिएट को प्राप्त होने वाली आमदन | 

आईएमसी बिजनेस में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं |  कोई भी व्यक्ति किसी निवेश के बिना इस बिजनेस में शामिल हो सकता है  |





उत्पादन और गठबंधन? Production and alliance?


IMC ने विश्व विख्यात कंपनी इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड,  IMC के साथ हाथ मिलाया है |

आईएमसी ने बायो फार्मेसिस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर, प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक एवं प्रख्यात सलाहकार हैं ‌। ‌ आईएमसी ने भारत में पहली बार ऑर्गेनिक, आयुर्वेदिक, पेंटेड हर्बल, हेल्थ ब्यूटी,  पर्सनल केयर एवं घर घर में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट स्पर्श किए हैं‌ ‌ । आईएमसी के प्रोडक्ट उत्तम क्वालिटी, विश्व सत्र, 100% सेटिस्फेक्शन गारंटी, स्वदेशी एवं पर्यावरण के मित्र हैं! इनमें जानवरों की वशी का उपयोग नहीं किया जाता! और ना ही इन्हें जानवरों पर परखा जाता है! 

     Earn cash rewards & free vouchers

Special Instructions By Advertiser

Take complete survey




IMC के प्रोडक्ट? IMC products?


IMC के प्रोडक्ट आईएमसी के साथ जुड़ी हुई कंपनी इंटरनेशनल हर्बल कॉरपोरेशन द्वारा तैयार किए जाते हैं ।  यह सभी प्रोडक्ट आयुर्वेदिक विभाग, उत्तराखंड सरकार के द्वारा सर्टिफाइड हैं । यह प्रोडक्ट्स 100% स्वास्थ्यवर्धक  Products 100% Healthy ।  हाइजीनिक एवं एयर कंडीशंड वातावरण में बायो फार्मास्युटिकल्स, आयुर्वेदिक डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की देखरेख एवं मार्गदर्शन में स्वचालित एवं आधुनिक मशीनों के द्वारा बिना हाथ सर्फर्स किए तैयार किए जाते हैं । यह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयों से मिलकर कोई दुष्प्रभाव नहीं करते एवं इनका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है

इंटरनेशनल हर्बल कॉरपोरेशन फार्मा की विशेषताएं

भारतीय आयुर्वेदिक विभाग द्वारा GMP good manufacturing practice प्रमाणित कंपनी है

WHO GMP good manufacturing practices,  GPP good packaging practice प्रमाणित कंपनी है

ISO  22000:2005 प्रमाणित कंपनी है
ISO 9001: 2008 or HACCP प्रमाणित कंपनी है |





Share


हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे, तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा ।
नाकामयाबी यों की धुंध से ना घबराना,
कामयाबी का सूरज तेरी तकदीर रोशन कर जाएगा ।
कोई साथ चले ना चले अकेला तो पहल तो कर,
काफिला तेरा खुद ब खुद बन जाएगा ।




निष्कर्ष The conclusion



2 comments:

Featured

Break

Contact form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Nasir Buchiya

Nasir Buchiya
Hello, I am Nasir Buchiya. I am a history writer. Ancient Indian History, Gurjar Gotra, Rajputana History, Mewat History, New India etc.,
3/related/default

Home Ads

Facebook

ttr_slideshow

Popular Posts

Most Recent

Recent Posts

recentposts

Popular Posts

Blog Archive