हाय आज हम बात करने वाले हैं, risk taking capacity यह क्यों कम है, self confidence से क्या फर्क पड़ता है, risk taking capacity in hindi, self esteem क्या यह सब जरूरी है लाइफ में, जानेंगे आज के इस article में.
risk taking capacity किया है
सरल शब्दों में, जोखिम risk taking capacity कुछ बुरा होने की संभावना है। जोखिम में किसी ऐसी चीज़ के संबंध में गतिविधि के प्रभाव/निहितार्थ के बारे में अनिश्चितता शामिल होती है जिसे मनुष्य महत्व देता है (जैसे स्वास्थ्य, कल्याण, धन, संपत्ति, या पर्यावरण), अक्सर नकारात्मक, अवांछनीय परिणामों पर ध्यान केंद्रित करता है।
जैसे मेरा सपना है, ips officer बनने का लेकिन अभी मैं एक प्राइवेट सेक्टर में काम करता हूं, या कहीं नौकरी करता हूं या ड्राइविंग करता हूं. जो भी आप समझे समझ लीजिए इस JOB को मैं फिलहाल छोड़ना नहीं चाहता, अगर इस जॉब को मैंने छोड़ दिया तो मेरे पास पैसे नहीं रहेंगे
मैं अपना खर्चा कैसे चला लूंगा. ips officer बन हूं लेकिन मुझे डर लग रहा है कि मैंने अपनी यह वाली जॉब छोड़ दी तो मैं बहुत मुसीबत में फंस जाऊंगा. इसी को ही कहते हैं risk taking capacity.
What’s your risk capacity? आपकी जोखिम क्षमता क्या है?
आपकी जोखिम क्षमता क्या है? जोखिम क्षमता जोखिम risk capacity के बारे में आपकी भावनाओं पर आधारित नहीं है। यह किसी विशिष्ट निवेश पर भी आधारित नहीं है। इसके बजाय, यह इस बात से संबंधित है कि आप कितना जोखिम उठा सकते हैं। और यह आपकी वित्तीय स्थिति के साथ-साथ आपकी उम्र और आपके द्वारा निवेश किए जाने वाले समय से भी संबंधित है।
जोखिम सहिष्णुता risk tolerance :- जोखिम लेने की आपकी इच्छा your willingness to take risks
जब आप उच्च संभावित रिटर्न का पीछा करते हैं तो निवेश हानियों के प्रभाव को अवशोषित करने की आपकी क्षमता. Your ability to absorb the impact of investment losses as you pursue higher potential returns.
जोखिम क्षमता risk appetite:- जोखिम सहनशीलता आपके व्यक्तित्व, आपके विश्वासों और आपके निवेश अनुभव को दर्शाती है जोखिम क्षमता आपकी उम्र, आय और वित्तीय लक्ष्यों के साथ बदलती रहती है. Risk tolerance reflects your personality, your beliefs and your investment experience
Risk potential varies with your age, income and financial goals
risk-taking capacity in hindi
जोखिम के लिए अपनी क्षमता का आकलन करते समय, अपने आप से पूछें: Ask yourself:
“क्या समय मेरे साथ है? "What's the time with me? क्या मेरे पास निवेश करने के लिए कई साल हैं? Do I have many years to invest? या मुझे जल्द ही अपने निवेश खाते से पैसे निकालने होंगे?” Or will I have to withdraw money from my investment account soon? समय के साथ,
बाजार आम तौर पर नुकसान से उबरते हैं और सकारात्मक वर्षों की संख्या नकारात्मक से कहीं अधिक होती है, इसलिए डाउन मार्केट के दौरान निवेशित रहने की (Your ability is an important consideration.) आपकी क्षमता एक महत्वपूर्ण विचार है।
निवेश के निर्णय लेते समय, अपनी समग्र वित्तीय स्थिति पर विचार करें और आप कितनी अच्छी तरह किसी भी नुकसान का सामना कर सकते हैं। यदि आप हर साल अपनी बहुत सारी आय बचाने में सक्षम हैं, या आपके पास अन्य स्रोतों से अधिक धन उपलब्ध है,
तो आप बाजार में किसी भी मंदी का बेहतर सामना कर सकते हैं क्योंकि risk taking capacity बढ़िया है |
risk-taking capacity low ऐसा क्यों होता
क्योंकि आपकी risk taking capacity बहुत कम हो चुकी होती है ….अब आप एक अलग standard of living or life style के आदि हो चुके होते हैं ,
आपकी liabilities बढ़ चुकी होती हैं , आप अपनी job छोड़ने या अपना business change करने का खतरा नहीं उठा पाते , आप खुद को ऐसी जगह पाते हैं जहाँ एक महीने भी खाली बैठना impossible लगता है !! और यही आपका FAILURE बन जाता है . अब आपको अनचाहे मन से उसी काम में खुद को लगाए रखना पड़ता है जो आपको पैसे तो देता है पर संतोष नहीं दे पाता और ज्यादातर cases में न पर्याप्त पैसे दे पाता है और ना ही संतोष. This is simply called note taking risk capacity. .Mewati Click
risk management
अगर आप भी अपने risk taking को मैनेजमेंट करना चाहते हैं और इसको संभाल कर रखना चाहते हैं जो आपकी लाइफ में आपके बहुत काम आएगी तो आपको छोटी छोटी और बड़ी बड़ी जो बातें मैं आपको बताऊंगा इनको ध्यान रखना पड़ेगा
यदि आप अभी तक इस तरह की condition में नहीं फंसे हैं तो आप इन बातों को ध्यान में रखिये :
उस काम में grow करने की कोशिश न करें जिसे आप दिल से like नहीं करते . और भले ही हम अपना passion ना जान पाएं पर ये जानना आसान होता है की हम क्या like नहीं करते .
इसलिए ऐसे काम में succeed होना जिसे आप like ही नहीं करते बेकार है . For e.g आप किसी sales and marketing job में हैं और ये काम आपको पसंद नहीं है तो आप इस job में promotion पाने के लिए काम मत करिए ,
बस job चलाने के लिए काम करिए .
ये थोडा मुश्किल है ,
पर आपको ये करना होगा , क्योंकि जो काम आपको पसंद नहीं उससे पैसा कामाने की आदत डालना आपको असफल कर सकता है .
3 free time
जब तक आप अपने मन का काम नही पा जाते तब तक कुछ ऐसा करने की कोशिश कीजिये जो आपको अधिक से अधिक free time दे सके . और इस free time को आप अपने goals achieve करने में लगाइए .
अपनी liabilities को limited रखिये , ख़ास तौर से कोई ऐसा loan मत लीजिये जिसकी EMI भरने के लिए आपको अपने काम में लगे रहना मजबूरी बन जाए . ऐसे loans लेना तभी ठीक होगा जब पैसा आपके मन के काम से आ रहा हो .
अपने real interest और liking को explore करते रहिये , और जहाँ तक हो सके उस दिशा में कुछ steps लेने की कोशिश कीजिये .
भले ये steps बहुत ही छोटे क्यों न हों , पर इतना निश्चित है की हर एक step आपको आपकी मंजिल के करीब ले जायेगा . बस यही है. 3 free time
right choice (risk-taking capacity)
right choice करने का मतलब? for granted meaning It means, आप internet का use करते हुए अपने मन का काम करिए . इसके लिए आपको अपने interest से related website / blog बनाना या बनवाना होगा.
For instance, अगर आप एक Chef बनना चाहते हैं और अभी किसी IT जॉब में फंसे हुए हैं तो आप एक Food blog बनाइये और उसपे तरह – तरह की recipe और कुकिंग-टिप्स post करिए .
अगर आप अपनी Travel Company शुरू करना चाहते हैं तो travel related blog बनाइये …and so on.
self-esteem
आप घर बैठे अपने interest से related field में कुछ progress कर पायेंगे . और चूँकि इस काम को आप कहीं भी और कभी भी कर सकते हैं, इसलिए इसके चलते रहने और आगे बढ़ने के chances कहीं अधिक हैं . आपकी right choice field में self esteem बेहतर होती जाएगी . और अगर कभी future में आप physically ऐसा करना चाहेंगे तो ये self esteem बहुत काम आयेगी .
लगातार blog पर काम करने से आपको कई लोग जानेंगे और हो सकता है यहीं से कोई opportunity निकल आये जो आपको आपके interest से related एक well-paying opportunity दिला सके .
आपका blog आपको एक alternate source of income भी दे सकता है जो ultimately आपकी liabilities को कम करने में मददगार होगा .
Friends, मैं lucky हूँ की समय रहते मेरे अन्दर ये समझ आ गयी कि अपने दिल का काम find करने से पहले materialistically expand करना बेवकूफी है ;
आप भी जब तक उस काम से पैसा नहीं कमाने लगते जिसको लेकर आप passionate हैं तब तक खुद को expand करने से रोकिये.
George Burns ने कहा भी है कि जिस चीज को आप चाहते हैं उसमे असफल होना जिस चीज से आप नफरत करते हैं उसमे सफल होने से बेहतर है .
आप चाहे जैसी condition में हों …surrender मत कीजिये ….अपने लक्ष्य को पाने के लिए लड़ते रहिये … boxing match की तरह ज़िन्दगी के खेल में भी हारता वो नहीं जो गिर जाता है ,
हारता वो है जो उठने से इनकार कर देता है …आप भी चाहे जितनी बार गिरें हार मत मानिए , उठिए और तमाम मुश्किलों के बावजूद अपना लक्ष्य प्राप्त कीजिये .
self-confidence
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता की जीवन में सफलता पाने के लिए self-confidence एक बेहद important quality है . जीवन में किसी मुकाम पर पहुंच चुके हर एक व्यक्ति में आपको ये quality दिख जाएगी ,
फिर चाहे वो कोई film-star हो , कोई cricketer, आपके पड़ोस का कोई व्यक्ति , या आपको पढ़ाने वाला शिक्षक . आत्मविश्वास self-confidence एक ऐसा गुण है जो हर किसी में होता है , किसी में कम तो किसी में ज्यादा.
पर ज़रुरत इस बात की है कि अपने present level of confidence को बढ़ा कर एक नए और बेहतर level तक ले जाया जाये. और मैं आपके साथ कुछ ऐसी ही बातें share करूँगा जो आपके आत्म-विश्वास ( self confidence) को बढाने में मददगार हो सकती हैं.
low self-confidence
यहां से आगे जो मैं लिख रहा हूं यह कलात्मक का सबसे महत्वपूर्ण विषय है। कम आत्मविश्वा... low self confidence, दोस्तों अपने आत्मविश्वास को आप कभी भी कम न होने दे।
ऐसा नहीं है में आपको अपना कॉन्फिडेंस.... self confidence कम करने के मोखे नहीं मिलेंगे। हज़ारों मोखे मिलेंगे, लेकिन low self confidence मत होने देना, अगर ये काम हो गया तो आप लाइफ में फिर कभी भी Success नहीं होंगे।
इस्का उदाहरण मैं खुद हूं। मैं पिछले 5 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं, कभी ट्रैफिक बहुत आता है कभी नहीं आता। आम तौर पर 100 से लेकर 300 के बीच में रोजाना आता है। मेरा दिल टूट जाता है, सोचता हूं इसे छोड़ दूं। ये मेरे लिए बना ही नहीं है। थोड़ी देर सोचता हूं या का दिन तक भी सोचता हूं।
फिर वापस अपना confidence बेहतर करता हूं। ब्लॉगिंग शुरू करता है, उम्मिद करता हूं की बार बहतर करुंगा। लेकिन परिणाम वही मिला है।
इस ब्लॉग से आगे मैं बहुत ब्लॉग लिखूंगा। आप मेरे ब्लॉग में आगे चल कर देख सकते हैं। ठीक इसी तरह अपना आत्मविश्वास कभी भी कम ना होने देना।
अगर जिंदगी में... Success होना चाहते हैं.... तो समय लगता है, जिंदगी सफल होने के लिए शॉर्टकट मत अपनाओ।
Hindi Mewati Blog
आज 30 सितंबर 2021 को पोस्ट को मैं अपडेट कर रहा हूं। आज आप देख रहे हैं मेरा ब्लॉग मोनेटाइज भी हो चुका है। मैं इससे कुछ पैसे भी काम रहा हूं। मेने का साल मेहंदी है। और लगतार की है। अपना दूसरा काम (work) अभी आज तक में नहीं छोरा है। और मेरा दूसरा work है। जेसीबी चालान।
जब में है पूरी तरह से सफल (Success) हो जाउंगा तब जकार मैं अपना दशहरा काम छोड़ दूंगा। मैं भी आप सब से यही कहना चाहता हूं.. कि आप भी अपना आत्मविश्वास कभी भी कम ना करना।
Nishkarsh
यह पोस्ट मेरी कैसी लगी आप मुझे कमेंट करें जरूर बताएं। अगर आपके मन में कोई शक और सवाल है, तो आपसे पूछ सकते हैं। मैं आपको जरूर उत्तर देने की कोषिश करुंगा।... फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मुझे फॉलो करें करेन साथ में मेरा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें| ... मेवात हिस्ट्री राजा हसनखा ..
0 #type=(blogger):
Post a Comment