Saturday, March 28, 2020

हाय फ्रेंड आज हम शायरी इन हिंदी Shayri in hindi पढ़ेगे इस पोस्ट में Hindi Shayri हिंदी शायरी मैंने इस आर्टिकल में लिखी है



मैंने लगभग सभी सभी चीजों पर आर्टिकल लिखे हैं चाहे कैरियर प्लानिंग कैसे करें ब्लॉकिंग से रिलेटेड आईएमसी रिलेटेड नेटवर्क मार्केटिंग रिलेटेड लेकिन आज मेरा दिल कर रहा है कि मैं आज इस पोस्ट में मैं कुछ हिंदी शायरी लिखो तो चलो शुरू करते हैं शायरी इन हिंदी


  • जब  बचपन  था,  तो  जवानी  एक  सपना था...
  • जब  जवान  हुए,  तो  बचपन  एक  ज़माना  था... !!
  • जब  घर  में  रहते  थे,  आज़ादी  अच्छी  लगती  थी...
  • आज  आज़ादी  है,  फिर  भी  घर  जाने  की  जल्दी  रहती  है... !!Click Now







वह बचपन वह  यादें
वह बारिश  का पानी 
वह कीचड़ वह गड्ढा 
वह    मेरी    शैतानी 
वह कागज का नाव 
वह नानी की कहानी 
वह   मां   का    गोद 
वह सपने आसमानी 
वह  दोस्त भरी  यादें 
वह बेपरवाह सी जिंदगानी 
याद है मुझे हर एक नादानी 
वह पहला बारिश वह बारिश का पानी






कभी  होटल  में  जाना  पिज़्ज़ा,  बर्गर  खाना  पसंद  था...

आज  घर  पर  आना  और  माँ  के  हाथ  का  खाना  पसंद  है... !!!

स्कूल  में  जिनके  साथ  झगड़ते  थे,  आज उनको  ही  इंटरनेट और वाट् सप व फेसबुक पे  तलाशते  है... !!





ख़ुशी  किसमे  होतीं है,  ये  पता  अब  चला  है...
बचपन  क्या  था,  इसका  एहसास  अब  हुआ  है...

काश  बदल  सकते  हम  ज़िंदगी  के  कुछ  साल..

.काश  जी  सकते  हम,  ज़िंदगी  फिर  एक बार...!!





👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने अपने हाथ जादू से गायब कर दिएयादें ताजा करे बचपन की
|🌀🌀




✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने वाली एक पेन हुआ करती थी और हम सभी  बटनों को एक साथ दबाने की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜



👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥

🚤🛥जाने कहां खो गई वो बचपन की अमीरी जब पानी में हमारे भी जहाज चला करते थे🛶⛵और आसमान मे हवाई जहाज....


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद हमारी साइकिल के पीछे पीछे क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡लाईट के On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |





🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने की कोशिश करते थे की इसकी लाइट कब बंद होती हैं |


🎭  सच , बचपन में सोचते थे कि हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते है हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡





🎒🎐ये दौलत भी ले लो.. ये शोहरत भी ले लो💕

भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन ....☔बचपन की जवानी....

वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी.. 🌊🌊🌊



..............
एक बात बोलु
इनकार मत करना
ये *msg* जीतने लोगों को *send* करो
जो इस *msg* को पढेगा
उसको उसका बचपन जरुर याद आयेगा.
क्या पता वो आपकी वजह से अपने बचपन में चला जाए. चाहे कुछ देर के लिए ही सही।
और ये आपकी तरफ से   उसको सबसे अच्छा गिफ्ट हो.... ।

Hindi Mewati

वह बचपन की अमीरी न जाने कहां खो गई

जब पानी में भी हमारे भी जहाज चलते थे...dhirubhai ambani

Friday, March 27, 2020

In today's post I will tell interview questions and answers I will explain about it in full detail
 
 
is post main aapko career Yojana ke bare main bataunga, ke Kaise aapko Ek Aisi job Mile jo aapko santushti De sake,  jisko karne me bhi Maja aapko Aaye interview questions and answers

 

google 


 
 
 

 

career objective interview


 Career  बनाने की योजना का पहला पड़ाव होता है, पहले कोई अच्छी सी नौकरी ले लेना। आपको ऐसी नौकरी ढूंढनी होगी जो आपके लक्ष्य और ज़रूरतों को पूरा करती हो।

   Career plan करियर की योजना बनाते वक्त आपको कई कदम रखने होंगे जैसे

आपकी पसंद की नौकरी जो आपको संतुष्ट रख सके।
A job of your choice that can keep you satisfied.

खोजें कि दूसरी कौन सी नौकरी में आपकी दिलचस्पी है।
Find out which another job you are interested in


अपनी काबिलियत और शिक्षा पर गौर करें। यदि प्रशिक्षण की आवश्यकता है तो वो हासिल करें, ताकि आप अपनी मनपसंद नौकरी पा सकें।

आपने जिस क्षेत्र का चुनाव किया है उसमें नौकरी की तलाश करें।

यदि आपकी मनचाही नौकरी कहीं दिख जाए तो आप फौरन बायोडाटा और कवर लैटर भेज दें, साथ ही इंटरव्यू की तैयारी में जुट जाएं।

पसंद की नौकरी मिलने पर काम करने में आपको खुशी मिलेगी और हो सकता है आप ज़्यादा पैसा भी कमा सकें।

 


लक्ष्य तय करना

 


आप उद्योग की दुनिया में अपना Career Plan चाहें, या खुद का रोज़गार स्थापित करना चाहें, सबसे पहले आपको एक लक्ष्य स्थापित करना होगा। आपको सोचना होगा कि आप करना क्या चाहते हैं, आपकी ताकत और कमज़ोरी क्या है, आप क्या कर सकते हैं, क्या नहीं। क्या आपकी अब तक की प्राप्त की हुई शिक्षा आपके लक्ष्य में मददगार होंगी, या जो लक्ष्य आप तय कर रहे हैं, उसमें आपकी पूरी दिलचस्पी और आत्मविश्वास है या नहीं।

 

खुद को कैसे पेश करें

खुद को सही तरीके से पेश करके आप अपने लिए एक सकारात्मक छवि  (पाज़िटिव इमेज) कायम कर सकते हैं। आपका पहला प्रभाव ही ये बता देता है कि आप कितने गरिमामयी और बेहतरीन व्यक्तित्व के मालिक हैं।

सही मौके पर सही कपड़े पहनें।

अपने नाक नक्श और व्यवसाय के मुताबिक सही आकार और स्टाइल में बाल कटवाएं।

 

रोज़ नहाएं



रोज़ नहाएं

साफ सुथरे और इस्त्री किए हुए कपड़े पहनें।

पॉलिश किए हुए साफ जूते पहनें। हो सके तो जूते और बेल्ट एक ही रंग के पहनें।

सीधे और तनकर खड़े हों, ताकि आपमें आत्मविश्वास झलके।

अपने दांतों को स्वस्थ्य रखें, ताकि मुंह से बदबू न आए। अगर बदबू आती हो, तो डाक्टर से मिलें, या माउथफ्रेशनर का इस्तेमाल करें।

नाक और कान के बाल हमेशा काट कर रखें।

नाखून साफ सुथरे रखें। अगर नेलपालिश लगानी ही है, तो हल्के रंग का इस्तेमाल करें।

ऑफिस में बेहद हल्का मेकअप करें, और बीच ऑफिस में बैठकर तो कतई मेकअप ना करें।

फिजूल की एसेसरीज़ ऑफिस में ना पहनें जैसे टैटू, खूब सारी मालाएं और चूड़ियां।

अगर आपके शरीर से पसीने की बदबू आती है, तो डियोड्रेंड और बाडी स्प्रे का इस्तेमाल करें, लेकिन एक बार में इनका ज़्यादा प्रयोग ना करें, क्योंकि तेज़ सुगंध सामने वाले को नापसंद हो सकती है।

हो सके तो अपने बाल शैम्पू से धोएं, ताकि वो स्वस्थ्य और चमकीले दिखें।

माइस्चराइज़र क्रीम लगाएं, जिससे आपकी त्वचा रुखी और परतदार ना लगे।

 








Why go for an interview? इंटरव्यू देने क्यों जाएं?



जब आप नौकरी देने वाले (नियोक्ता) से मिलने जाते हैं, तो उसे  Interview  कहते हैं। इंटरव्यू में  Job देने वाला आपके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानने की कोशिश करता है। ये आपके लिए भी मौक़ा है, ये जानने का कि ये नौकरी आपके लिए कितनी सही है। आमतौर पर नौकरी देने वाला इंटरव्यू के जरिए ये फैसला लेता है कि किसे वो नौकरी दे।

अच्छा Interview कैसे दें, इसके लिए कुछ सुझाव इस तरह हैं -

 


Interview में क्या पूछा जाता है?


कुछ सामान्य से सवाल आपसे हर इंटरव्यू में पूछे जाएंगे। लेकिन कुछ सवाल इंटरव्यू लेने वाले को नहीं पूछना चाहिए और आपको भी उन सवालों का जवाब देने की जरुरत नहीं है। उदारहण के लिए उनको आपसे ये नहीं पूछना चाहिए कि क्या आप एचआईवी पॉजिटिव हैं, बल्कि ये पूछना चाहिए कि क्या आपका स्वास्थ्य ठीक है




Interview  में क्या सवाल पूछे जाते हैं?


इंटरव्यू में आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि से लेकर काम का अनुभव, आपकी शिक्षा, चाही गई Job का मकसद, लक्ष्य से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। कुल मिलाकर नौकरी देने वाला इंटरव्यू में ये जानना चाहता है कि आप जो नौकरी चाह रहे हैं, उसके लिए आप कितने योग्य हैं।
 


Interview  के दौरान क्या करें?

हाथ मिलाएं: Interview  लेने वालों से गर्मजोशी से हाथ मिलाएं। हाथ मिलाते वक्त ज़्यादा ज़ोर देने और सख्त होने की जरुरत नही है।

आंख से आंख मिलाकर बातें करें: यदि आंख से आंख मिलाकर बात करने में आप सहज महसूस नहीं करते तो इंटरव्यू लेने वाले के माथे को देख सकते हैं।

साफ बोलें: बात करते वक्त खुद को शांत रखें। हर शब्द को साफ बोलें। ईमानदारी के साथ सारे सवालों के पूरे उत्तर दें, लेकिन जवाब को ज़्यादा लंबा न रखें।

कंपनी के बारे में बताएं: बातों बातों में नौकरी देने वाली कंपनी के बारे में कुछ अच्छे कमेंट करें। इससे सामने वाले को पता चलेगा कि आप कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और इसे आगे बढ़ाने में अहम योगदान दे सकते हैं।

 
 
job
 

दिलचस्पी दिखाएं: Job देने वाले की बातों को ध्यान से सुनें। अगर आपने दिलचस्पी नहीं दिखाई और ध्यान इधर-उधर हुआ तो वो ये मानेंगे कि आप अच्छे कर्मचारी नहीं बन सकते।

सवाल करें: Interviev  लेने वालों की बातचीत को ध्यान से सुनकर सोचें कि आप उनसे क्या सवाल पूछ सकते हैं। ये सवाल कंपनी या नौकरी के बारे में हो सकता है। फिर जब इंटरव्यू लेने वाले आपसे पूछें कि क्या आपके पास कोई सवाल है तो ज़रूर सवाल पूछिए। इससे इंटरव्यू लेने वालों को पता चलेगा कि आप उनकी बातों में दिलचस्पी ले रहे थे।

धन्यवाद दें: इंटरव्यू खत्म होने के बाद इंटरव्यू लेने वालों से हाथ मिलायें। उनका शुक्रिया अदा करें और फिर जाएं।इंटरव्यू के  बाद: चौबीस घंटे बाद आपको उन्हें एक धन्यवाद पत्र भेजना चाहिए।

modi 

ये आप जरूर पढें

  • बडा बनने के लिये बडा सोचो PM Modi की तरह



इन बातों का ध्यान रखें



जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की इंटरव्यू Interveaw  से पहले आप उस फील्ड की और उस कंपनी की समस्त जानकारी हासिल करें।
इंटरव्यू में जाने से पहले आपने कपड़ों का विशेष ध्यान रखें। लड़कों के लिए फोर्मल शर्ट, पेंट (अच्छे से प्रेस किये हुए), टाई (अगर जरुरी हो तो), और जूते पॉलिश किये हुए। लड़कियों के लिए फोर्मल शर्ट, ट्राउजर, सूट, सारी आदि पहन सकतें है।
इंटरव्यू में जाने से पूर्व आप आने जाने के लिए पैसा जोड़े यह इसलिए ताकि आप इंटरव्यू में थके हुए ना लगें.  इससे इम्प्रेशन भी खराब होता है और यह भी हो सकता है की थकावट के कारण आप अच्छा परफोर्म ना कर पाए। टेक्सी, ऑटो से सफर करें ताकि आप जल्दी से पहुच भी सकें और इंटरव्यू में प्रेसेंटेबल रहें।
समय जो भी निर्धारित किया गया हो उस समय से 15 से 20 मिनिट पहले पहुचे ताकि हड़बड़ी में कोई गलती ना हो जाएँ।

 

next


अपने साथ ज्यादा सामन ना ले जाये, एक बैग जिसमे आपके सभी दस्तावेज़ Documents हों, आपका रिज्यूमे, आदि।
अगर आप थक गएँ है तो वाशरूम में जाकर मुह धोलें और हल्का सा पावडर लगा लें ताकि आप थोड़े प्रेसेंटेबले दिख सकें।
आपने दूसरे कामों के लिए अलग से समय निकाले, ऐसा ना करें की आपने किसी और को भी वोही समय दे कर रखा है जिस समय आप इंटरव्यू के लिए जा रहें है। ऐसे में ध्यान बार बार दूसरी जगह चले जाता है। इंटरव्यू के दिन कोई भी बड़ा कार्य हाँथ में ना लें क्यूंकि हो सकता है की आप इंटरव्यू में लेट हो जाएँ।
आपने समय इंतज़ार करें हड़बड़ी ना करें।
इंटरव्यू में आये दूसरे लोगों से आप बातचीत करें और नेटवर्किंग करें, यह आपके भविष्य के लिए लाभदायक हो सकता है।
जब आपकी बारी आये तो बिना हिचकिचाहट आप रूम की ओर जाएँ, और रूम में जाने से पहले दरवाज़े पर खटखटायें, और आराम से बिना किसी डर और जल्दबाजी के रूम में दाखिल हो और सबको ग्रीटिंग (गुड मोर्निंग, गुड आफ्टरनून या गुड इवनिंग) दें।








 
 
 
 
Hindi mewati
 
 

NRC से किस-किस को नुकसान होगा 

डेंटिस्ट डॉक्टर कैसे बने फुल जानकारी हिंदी में

 

कैसी लगी हमारी है पोस्ट हमें कमेंट में जरूर बताएं हमें फेसबुक और ट्विटर टेलीग्राम पर जॉइन जरूर करें हम ऐसे ही हेल्थ और कई तरह के ब्लॉगिंग लेकर आते हैं और कई तरह की नॉलेज हमारे ब्लॉग पर आपको मिलती हैं


NRC, NPR को क्यों ला रही है BJP | किसका नाम होगा nrc में 

अगर nrc बना ली जाएगी | तो कैसे बनेगी | किसका नाम होगा nrc में | आज के इस आर्टिकल में हम यही सब बातें करेंगे | npr और nrc से लेकर
NRC CAA


  • आज का सवाल देश भर में एनआरसी हो या ना हो यस और नो, yes or no


दोस्तों अब गौर से पढ़िए आगे जो मैं बताने जा रहा हूं

bjp को 2024 आम इलेक्शन से पहले  10% परसेंट नए वोटर चाहिए ही चाहिए | इसलिए ही इसने  nrc npr  का प्लान बनाया है ।





चलो शुरू से शुरू करते हैं  2014  इलेक्शन से पहले bjp rss का मेन मुद्दा था |


  • काला पैसा वापस लाना
  • हर साल 2 करोड नौकरी देना
  • राम मंदिर बनवाना
  • ₹15 lakh सब के खाते में डालना वह भी फ्री में 
  • और कई मुद्दे थे


इन सब मुद्दों में   bjp r.s.s.  फेल हो गई बल्कि हुआ उल्टा हर एक मुद्दा उनका उल्टा हो गया |


  • काला पैसा वापस आया नहीं आया ना | बल्कि और ज्यादा करप्शन हिंदुस्तान में हो गया


  • 2 crore नौकरी मिली यह तो आपको ही पता है कि दो करोड़ नौकरी मिली है कि नहीं


  • राम मंदिर बना यह भी आपको पता ही है बल्कि सब कुछ इन्हीं के हाथ में था  नहीं बना


  • ₹15 lakh आपके खाते में आए वह भी शायद आपके खाते में आ ही गए होंगे 


और तो और हमारे देश की GDP  कितनी डाउन हो गई है |  यह मुझे आपको बताने की जरूरत ही क्या है | वह तो सब आपको मालूम ही है |  2014 से अब तक क्या हालत है | देश में यह आप मुझसे बेहतर जानते हैं |



इंडिया की अंदरूनी दिशा तो और भी बहुत ज्यादा खराब है । यहां डैली काम करने वाले मजदूरों को काम ही नहीं मिल रहा है । दिहाढ़ी मजदूरों को दाढ़ी नहीं है |  खाने के उनके पास कुछ भी नहीं है ।
जिससे उनको अपनी रोजी रोटी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
आपकी याद के लिए बता दूं कि इंडिया में लगभग 70%  से ज्यादा डैली काम करने वाले मजदूर ही हैं ।




  • सरकार से पूछे तो कहती है हमने 370 हटा दिया । 
  • रोजगार की पूछे तो कहती है | हम राम मंदिर बनवा रहे हैं । 
  • इनको कोई यह बता दे के पेट की भूख मंदिर से नहीं रोटी से ही मिटती है । 
  • 15 15 लाक रुपए की पूछ लो इसीलिए तो डिमॉनेटाइज किया था आपको याद है ना ।

बहरहाल बात कुछ और चल रही थी एनआरसी की कैसे बीजेपी 10% New  वोटर लाएगी । 



2024 में सत्ता में वापस कैसे आए

अब सारा खेल यहीं से शुरू होता है | पिछले सारे मुद्दों में बीजेपी फेल हो गई इसीलिए इसने इस प्लान का इस्तेमाल किया | कि nrc के जरिए देश को हिंदू मुस्लिम कर दिया जाए | देश हिंदू मुस्लिम में बैठ जाएगा तो हमारा काम बन जाएगा ।
आप देख ही रहे हैं, कि कैसे बीजेपी यह सब कर रही है हर जगह हिंदू-मुस्लिम हिंदू-मुस्लिम ही कर रखा है ।




NRC ही क्यों


क्योंकि ओबीसी और मुस्लिम दोनों ही बीजेपी को कम वोट डालते हैं | मैंने पहले भी बताया था कि बीजेपी कम से कम 10 करोड़ लोगों को एनआरसी के जरिए हिंदुस्तान की नागरिकता से बाहर कर देगी | और 10 करोड़ यह कांग्रेस और अदर पार्टी के वोटर ही होंगे । 


जब 10 करोड़ लोगों की नागरिकता छीन ली जाएगी तो बाकी पार्टियों की वोट परसेंट कम हो जाएगी | बीजेपी की वोट परसेंट बढ़ेगी जिससे उसको फायदा होगा | लेकिन इतना ही नहीं है | आगे और भी है बीजेपी अब 5 crore नए वोटर लाएगी | कैसे लाएगी, कहां से लाएगी,  कब कब लाएगी,  वह मैं पहले बता चुका हूं ।




BJP 5 cr nye kese layegi yaha jane



अब  BJP 
कि Vote 39% है |  5 crores New Voter  

39 + 4= 43% voter bjp की हो जाएगी| मतलब खुद की हो जाएगी
अभी तक बीजेपी बहुत सारी वोट धोखे से लेती आई है जिसमें ईवीएम फ्रॉड बाजी कई तरीके से



10% extra voter


मैंने ऊपर बताया था 5 crore नए वोटर 4% भी यहां देखें की 10 करोड़ वोटर संख्या कम 8% 
10 cr वोटर कम मतलब  8 %  



एनआरसी का कमाल

अब यहां आप एनआरसी का पूरा कमाल देखिए

39+4+8=50% bjp के वोटर हो जाएंगे | इतने वोटर इंडिया में बहुत हैं | यह टेंपरेली वोटर नहीं होंगे रेगुलर वोटर होंगे |  आप जानते ही हैं इंडिया में कितनी पर्सेंट वोट पड़ती हैं |  इससे बीजेपी का सालों तक राज करने का सपना भी पूरा होगा |  बस इसी वजह से nrc को bjp ला रही है | और यही वजह है कि अभी तक bjp ने nrc द्वारा अपना फैसला नहीं बदला बदला है | 




Amit Shah

आपको याद होगा की माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बीजेपी 50 साल राज करेगी तो ऐसे ही करेगी अगर आप भी nrc caa का विरोध कर रहे हैं तो इस पोस्ट को आगे शेयर करें ।





निष्कर्ष

अब आप यहां समझ ही गए होंगे कि bjp rss  इन सब चीजों के बीच में क्या खेल  what is nrc खेल रही है



  1. एनआरसी से किस-किस को नुकसान होगा


  • बड़ा बनने के लिए बड़ा सोचो | पीएम मोदी  PM Modi  की तर




Thursday, March 26, 2020

NRC kiya hai किस-किस को होगा नुकसान | nrc news



NRC क्या है |एनआरसी क्यों है | एनआरसी से किस-किस को नुकसान होगा | एनआरसी में कौन-कौन लोग आएंगे | एनआरसी कहां-कहां लागू होगी |एनआरसी अपडेट जानेंगे आज हम इस पोस्ट में इसी बारे में



NRC क्या है?


NRC नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर है। NRC ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर असम के अवैध प्रवासियों की पहचान की। अपनी जातीय विशिष्टता को बनाए रखने के लिए यह एक राज्य-विशेष अभ्यास है। लेकिन इसके कार्यान्वयन के बाद से, इसके राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन की बढ़ती मांग रही है। अब,  गृहमंत्री अमित शाहसहित कई शीर्ष भाजपा नेताओंने प्रस्ताव दिया है कि असम में NRC को पूरे भारत में लागू किया जाए। यह प्रभावी रूप से एक ऐसा कानून लाने का सुझाव देता है जो सरकार को भारत में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों की पहचान करने में सक्षम करेगा, उन्हें हिरासत में लेगा और उन्हें वहां से हटा देगा जहां से वे आए       

ये भी पढ़ें: बीजेपी आरएसएस का एग्जिट प्लान





  • NRC किस-किस डॉक्यूमेंट से साबित होगी.


माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने साफ-साफ एक इंटरव्यू में कहा था, कि एनआरसी के लिए अभी कोई डॉक्यूमेंट नहीं है | लेकिन इतना जरूर है कि राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, और खासकर आधार कार्ड, से तो बिल्कुल ही एनआरसी साबित नहीं होगी |





NRC किस-किस डॉक्यूमेंट से से साबित होगी.



पक्का तो अभी यह भी हमें भी फिलहाल हमें भी फिलहाल नहीं पता है | पर अनुमान यह है, कि यह हमारे पूर्वजों की डेट ऑफ बर्थ, या प्लेस ऑफ बर्थ, से ही एनआरसी साबित होगी |



 NRC मैं फेल हो गए तो क्या होगा.


अगर आप एनआरसी में फेल हो गए तो, आपकी जो जमीन जायदाद है, उसको सील कर दिया जाएगा | आपको बैंकिंग और अन्य देश की सारी सुविधाओं से महरूम कर दिया जाएगा | और आपको घुसपैठिए घोषित कर दिया जाएगा |और लास्ट में आपको डिडेक्टिक सेंटर सेंटर भेज दिया जाएगा |

NRC सरकार का कहना है कि किसी भी धर्म के भारतीय नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है.



सरकार का तो बिल्कुल यही कहना है, कि आप को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सरकार के ताबड़तोड़ बयानों से ऐसा लग रहा है, कि यह जो बयान सरकार दे रही है, वह सरासर गलत है, सरकार बिल्कुल झूठ बोल रही है, अलग-अलग तरह के हर एक नेता उनके बयान दे रहे हैं, जिससे मुझे तो क्या किसी को भी देश के नागरिक को विश्वास ही नहीं है |






यह भी पढ़ें : एनआरसी को क्यों लागू ना करें क्या फायदे और क्या नुकसान
Telegram likE

Facebook Like

YouTube Subscribers


बड़ा बनने के लिए बड़ा सोचो | पीएम मोदी  PM Modi  की तरह | गली सत्ता, rajput shayari, अस्सलाम वालेकुम आज की इस लेख में मैं आपके लिए एक शानदार और एक खूबसूरत कहानी लेकर आया हूं






इस तरह की कहानी इंटरनेट पर बहुत सी हैं | लेकिन जो मैं आपको बता रहा हूं | शायद ही आपने कभी ऐसी कहानी पढ़ी हो । मैंने इस कहानी को बहुत ही मेहनत से ढूंढा है | और फिर जाकर आपके सामने पेश कर रहा हूं | 






गरीब परिवार

 अत्यंत गरीब परिवार का एक  बेरोजगार युवक  नौकरी की तलाश में  किसी दूसरे शहर जाने के लिए  रेलगाड़ी से  सफ़र कर रहा था | घर में कभी-कभार ही सब्जी बनती थी, इसलिए उसने रास्ते में खाने के लिए सिर्फ रोटीयां ही रखी थी |





        आधा रास्ता गुजर जाने के बाद उसे भूख लगने लगी, और वह टिफिन में से रोटीयां निकाल कर खाने लगा | उसके खाने का तरीका कुछ अजीब था , वह रोटी का  एक टुकड़ा लेता और उसे टिफिन के अन्दर कुछ ऐसे डालता मानो रोटी के साथ कुछ और भी खा रहा हो, जबकि उसके पास तो सिर्फ रोटीयां थीं!! उसकी इस हरकत को आस पास के और दूसरे यात्री देख कर हैरान हो रहे थे | वह युवक हर बार रोटी का एक टुकड़ा लेता और झूठमूठ का टिफिन में डालता और खाता | सभी सोच रहे थे कि आखिर वह युवक ऐसा क्यों कर रहा था | आखिरकार  एक व्यक्ति से रहा नहीं गया और उसने उससे पूछ ही लिया की भैया तुम ऐसा क्यों कर रहे हो, तुम्हारे पास सब्जी तो है ही नहीं फिर रोटी के टुकड़े को हर बार खाली टिफिन में डालकर ऐसे खा रहे हो मानो उसमे सब्जी हो |



जवाब

        तब उस युवक  ने जवाब दिया, “भैया , इस खाली ढक्कन में सब्जी नहीं है लेकिन मै अपने मन में यह सोच कर खा रहा हू, की इसमें बहुत सारा आचार है,  मै आचार के साथ रोटी खा रहा हू  |”
         फिर व्यक्ति ने पूछा , “खाली ढक्कन में आचार सोच कर सूखी रोटी को खा रहे हो तो क्या तुम्हे आचार का स्वाद आ रहा है ?”
       “हाँ, बिलकुल आ रहा है , मै रोटी  के साथ अचार सोचकर खा रहा हूँ और मुझे बहुत अच्छा भी लग रहा है |”, युवक ने जवाब दिया|
        उसके इस बात को आसपास के यात्रियों ने भी सुना, और उन्ही में से एक व्यक्ति बोला , “जब सोचना ही था तो तुम आचार की जगह पर मटर-पनीर सोचते, शाही गोभी सोचते….तुम्हे इनका स्वाद मिल जाता | तुम्हारे कहने के मुताबिक तुमने आचार सोचा तो आचार का स्वाद आया तो और स्वादिष्ट चीजों के बारे में सोचते तो उनका स्वाद आता | सोचना ही था तो भला  छोटा क्यों सोचे तुम्हे तो बड़ा सोचना चाहिए था |”






शिक्षा मिलती है?

       मित्रो इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है की जैसा सोचोगे वैसा पाओगे | छोटी सोच होगी तो छोटा मिलेगा, बड़ी सोच होगी तो बड़ा मिलेगा | इसलिए जीवन में हमेशा बड़ा सोचो | बड़े सपने देखो , तो हमेश बड़ा ही पाओगे | छोटी सोच में भी उतनी ही उर्जा और समय खपत होगी जितनी बड़ी सोच में, इसलिए जब सोचना ही है तो हमेशा बड़ा ही सोचो|




 केविन सीमित इस दुनिया के एक बहुत ही फेमस नाम है 



Facebook like

Youtube Subscribe

Kuch majedar video dekhne ke liye yahan par click kare

Wednesday, March 25, 2020

हाय फ्रेंड्स मैं आज फिर हाजिर हूं अपने इस पोस्ट को लेकर नेटवर्क मार्केटिंग network marketing और imc business plan को  imc kya hai, what is imc लेकर जो Sereis चल रही है!  IMC ही क्यों? Why IMC अब मैं आगे उसी को बढ़ा रहा हूं!  


IMC ही क्यों? Why IMC



पिछली पोस्ट में मैंने imc के बारे में आपको बताया था! कि what is imc,  IMC ही क्यों? Why IMC उसकी पूरी डिटेल |   imc marketing, business plan, product price,   आईएमसी की पूरी डिटेल पिछले आर्टिकल में बताई थी |  जो आप यहां से Read कर सकते हैं!|  


What is IMC,  imc kya hai


मैं यहां  imc  की थोड़ी और जानकारी आपको दे रहा हूं ‌। वही IMC की फुलफॉर्म “International Marketing Corporation” है। इस अनुसार इस कंपनी का पूरा नाम “International Marketing Corporation Private Limited” है। ... IMC एक MLM डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जिसके अधिकतर प्रोडक्ट हेल्थ केअर पर आधारित है। IMC IDSA (Indian Direct Selling Association) की मेम्बर कंपनी है  |  आपका निर्णय आपका भविष्य



अब आप आई एम सी के बारे में पूरी तरह से जान चुके हैं |  और उसके बिजनेस प्लान सारी चीजों की नॉलेज यहां आप देख चुके हैं आगे बात करता हूं मैं के  |  नेटवर्क मार्केटिंग को आपसी तालमेल



IMC ही क्यों? Why IMC?



IMC  क्यों यदि आप एक सकारात्मक सोच वाले व्यापारी हैं! |  जो जीवन भर सीखते हुए और लागत सुधार द्वारा अपनी योजनाओं को बढ़ाएंगे तो इसके लिए आईएमसी imc नेटवर्क मार्केटिंग network marketing सबसे उत्तम स्थान या यह मंच है!  क्योंकि आईएमसी IMC business plan ऐसे हैं कि यह आपको हमेशा सीखने और सिखाने के लिए परित करते रहते हैं। और इसमें इनकम भी काफी ज्यादा है। आईएमसी अपने एसोसिएट को 125 परसेंट तक रिटर्न कर देती है। जो और कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी नहीं करती। इसीलिए आपको आईएमसी ही करनी चाहिए। IMC ही क्यों? Why IMC अब आप समझ ही गए होंगे

इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड

कंपनी सीधे तौर पर प्रोडक्ट बेचने का व्यापार करने वाले उच्च स्तर के संस्थानों में से एक है |  जो स्वास्थ्य संबंधी, सौंदर्य संबंधी, और दैनिक प्रयोग,  के उच्च सत्रीय गुणवत्ता के प्रोडक्ट प्रस्तुत करती है |  मैनेजमेंट आपके अति पूर्ण रूप से प्रतिबंध है  |  



IMC 2006 से काम कर रही है


भारत में सीधे तौर पर उत्तम क्वालिटी के प्रोडक्ट के व्यापार में एक उच्च स्तरीय कंपनी हैं |
आईएमसी का लक्ष्य है | भारत और विश्व में नेटवर्क मार्केटिंग में पहला स्थान प्राप्त करना |





आईएमसी का लक्ष्य  (The goal of IMC) imc missen


  • लोगों को स्वस्थ बनाना और लोगों को धनवान बनाना | 
  • कंपनी उन लोगों को उत्तम गुणवत्ता के व्यापार का अवसर प्रदान करती है |  जो अपने तथा परिवार के सदस्यों के जीवन को बढ़िया बनाना चाहते हैं  | 
  • यह उच्च सत्रीय और मध्यमवर्गीय लोगों तक उत्तम गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स को पहुंचाती है |
  • जैसे न्यूट्रीशन,  पोषण संबंधी,  सौंदर्य संबंधी,  एवं घरेलू प्रयोग के प्रोडक्ट |  





आईएमसी के उद्देश्य Objectives of IMC



  • स्वदेशी अपनाएं देश बचाएं
  • आयुर्वेद अपनाएं निरोगी जीवन पाए




उत्तम मुआवजा योजना  Best compensation plan?


एक लाभप्रद मुआवजा योजना जिसमें प्रोडक्ट्स की खरीद पर मिलने वाले BV बिजनेस वॉल्यूम पर 76% तक आए हो ना |
रिटेल आमदनी, प्रशासन लाभ, बोनस एवं  रॉयल्टी द्वारा आए हो ना | 

संतुष्ट ग्राहकों द्वारा दोबारा प्रोडक्ट्स खरीदने पर एसोसिएट को प्राप्त होने वाली आमदन | 

आईएमसी बिजनेस में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं |  कोई भी व्यक्ति किसी निवेश के बिना इस बिजनेस में शामिल हो सकता है  |





उत्पादन और गठबंधन? Production and alliance?


IMC ने विश्व विख्यात कंपनी इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड,  IMC के साथ हाथ मिलाया है |

आईएमसी ने बायो फार्मेसिस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर, प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक एवं प्रख्यात सलाहकार हैं ‌। ‌ आईएमसी ने भारत में पहली बार ऑर्गेनिक, आयुर्वेदिक, पेंटेड हर्बल, हेल्थ ब्यूटी,  पर्सनल केयर एवं घर घर में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट स्पर्श किए हैं‌ ‌ । आईएमसी के प्रोडक्ट उत्तम क्वालिटी, विश्व सत्र, 100% सेटिस्फेक्शन गारंटी, स्वदेशी एवं पर्यावरण के मित्र हैं! इनमें जानवरों की वशी का उपयोग नहीं किया जाता! और ना ही इन्हें जानवरों पर परखा जाता है! 

     Earn cash rewards & free vouchers

Special Instructions By Advertiser

Take complete survey




IMC के प्रोडक्ट? IMC products?


IMC के प्रोडक्ट आईएमसी के साथ जुड़ी हुई कंपनी इंटरनेशनल हर्बल कॉरपोरेशन द्वारा तैयार किए जाते हैं ।  यह सभी प्रोडक्ट आयुर्वेदिक विभाग, उत्तराखंड सरकार के द्वारा सर्टिफाइड हैं । यह प्रोडक्ट्स 100% स्वास्थ्यवर्धक  Products 100% Healthy ।  हाइजीनिक एवं एयर कंडीशंड वातावरण में बायो फार्मास्युटिकल्स, आयुर्वेदिक डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की देखरेख एवं मार्गदर्शन में स्वचालित एवं आधुनिक मशीनों के द्वारा बिना हाथ सर्फर्स किए तैयार किए जाते हैं । यह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाइयों से मिलकर कोई दुष्प्रभाव नहीं करते एवं इनका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है

इंटरनेशनल हर्बल कॉरपोरेशन फार्मा की विशेषताएं

भारतीय आयुर्वेदिक विभाग द्वारा GMP good manufacturing practice प्रमाणित कंपनी है

WHO GMP good manufacturing practices,  GPP good packaging practice प्रमाणित कंपनी है

ISO  22000:2005 प्रमाणित कंपनी है
ISO 9001: 2008 or HACCP प्रमाणित कंपनी है |





Share


हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे, तुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा ।
नाकामयाबी यों की धुंध से ना घबराना,
कामयाबी का सूरज तेरी तकदीर रोशन कर जाएगा ।
कोई साथ चले ना चले अकेला तो पहल तो कर,
काफिला तेरा खुद ब खुद बन जाएगा ।




निष्कर्ष The conclusion



Sunday, March 22, 2020

दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको यह बताऊंगा के मां-बाप का क्या दर्जा है |  चाहे आप मुसलमान हो हिंदू हो मां-बाप तो सभी के होते हैं | और उनका हमारे ऊपर क्या कर्ज है | apne maa baap ka dil na dukha  अपने मां बाप का तू दिल न दुखा  इस पोस्ट में मैं आपको यही बताऊंगा | 




औलाद की पांच किस्में आप देखिए कि आप किस किस्म से हैं? Allah & Bhagwan


दोस्तों मैं इस पोस्ट में आज आपको बताऊंगा औलाद की पांच किस में क्या है और यह वीडियो में भी आप देख सकते हैं इसमें मौलाना तारिक जमील के बयान है | अपने मां बाप का तू दिल न दुखा
अगर हम मां बाप का हक अदा नहीं करेंगे तो, ब्रह्मांड हमें क्या सजा देता | 
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंग इसको ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें |



1,  औलाद की पहली किस होती है | जो मां बाप की नाफरमानी होती है |  मां बाप कुछ भी कहे वह मानती ही नहीं |





और नाफरमानी की तीन सजाएं याद रखिए


पहली सजा अगर वह सारी जिंदगी सजदे में पड़े रहे, Allah  Bhagwanतो उनके ना नवाफिल, कबूल ना फ्राइज कबूल |
 Allah  Bhagwan  उसको कभी माफ नहीं करता | और ना ही कभी वह स्वर्ग में जाता जो मां बाप का दिल दुखाता है |




दूसरी सजा Allah Bhagwan उनको पाक  भी नहीं करेगा

यानी Allah  Bhagwan उनको उस नजर से नहीं देखता जो

अपने खास  खास भक्तों को देखता है |  मां बाप तो भगवान का रूप होते हैं |




तीसरी सजा जन्नत इन लोगों पर हराम है |  अगर वह बिना तोबा की है |  मर गए तो और उनमें से एक है ना फरमान बेटा |
वह लोग कभी भी स्वर्ग में नहीं जाएंगे |  बल्कि स्वर्ग उन पर नाजायज है | जब तक माफी नहीं मांगेंगे |  मां बाप को राजी नहीं करेंगे |







दूसरी औलाद की किस्म

 ्

2,  दूसरी औलाद वह बात मानती तो है |  पर किसी डर से कहीं घर से  ना निकाल दिए जाएं |  कहीं Proparty na  मिले कोई और भी डर हो |




यह काम तो करते हैं,  पर डर की वजह से इनको काम करने के बावजूद इनको कोई सवाब नहीं मिलता |


यह आजकल बहुत बड़ा मुद्दा है |  बाबू आपकी बात मानते हैं तो हैं | पर हर धर्म में ही हर जगह है |  शायद दुनिया में किसी डर की वजह से | ज्यादा जय जाट की वजह से |  और किसी वजह से |





काम के बावजूद कोई असर नहीं Allah  Bhagwan के यहां



3,  तीसरी औलाद यह बात तो   मानत तो है लेकिन साथ में दुख भी देते हैं  |




क्या हमने आपकी वह बात नहीं मानी थी  |  क्या मैंने आपका फला काम नहीं किया था  |  क्या मैंने आप पर जब खर्च नहीं किया था  |




ऐसे बहुत से नालायक बेटे होते हैं |  जो मां बाप को ऐसे ताने देते हैं |  अरे एक बार तो सोचते जब तुम छोटे थे |   उन्होंने तुम्हारे लिए क्या नहीं किया |  तुम को पाल पोस कर बड़ा किया |  तुम्हारी शादी की |  और आज तुम उनको यह ताने देते हो |  जब तुम रात को पेशाब कर देते थे |  तो   MAA   तुमको  सूखे में सुलाती  |  खुद गीले में सो जाती  |  तुम रात को लेट्रिन करते  रात को सोती हुई तुमको  Dhoti  |  तुम्हें अपना दूध पिलाती  |  खुद भूखी रहती है |  तुमको खिलाती आज वही भूखी मां रहती है |  और तुम खाते हो  |  कितनी अजीब बात है ना | 






यह औलाद है जो काम तो करती है |  लेकिन इस काम का उसको बदला नहीं मिलता बल्कि गुनाह मिलता है | क्योंकि वह काम के साथ-साथ एहसान जताती है | 
यह वाला जो काम करती है |  इसको इसका फल नहीं मिलता  |




Acchi aulad


4,  चौथी औलाद जो मां बाप कहते हैं तो हैं यह करती है दिल की खुशी से कहते हैं |  अल्हम्दुलिल्लाह
Allah  Bhagwan तू ने हमें हमारे मां बाप का एक हक तो अदा करने की तौफीक अता फरमाई |  यही है वह औलाद अल्लाह के यहां बुलंद मुकाम हासिल करने वाली | 



यही वह औलाद है जिससे Allah  Bhagwan  भगवान खुश होता है |  जो भगवान के यहां एक बेहतरीन जगह पाने वाली है | 



Best aulad



5, पांचवी औलाद जो मां बाप कहते नहीं बल्कि उनकी ख्वाहिश साथ होती हैं |   लेकिन की तमन्ना होती है |  वह जबान से नहीं कहते |  लेकिन औलाद उनको बिना कहे ही पूरा कर दें |  यह ही वह  Oलाद h  जो Allah  Bhagwan को सबसे ज्यादा पसंद है  |  और यही वह औलाद है जो अल्लाह के सबसे बड़ा  मर्तबा हासिल करने वाली है |




यह वह औलाद है | Allah  Bhagwan जो भगवान के यहां सबसे बुलंद,  सबसे ऊंचा,  सबसे अच्छा,  सबसे बेहतरीन,  जगह पाने वाली है |  जिससे भगवान खुश होकर अपने दूसरे भक्तों को लक्ष्मी देता है |  यही वह  OLAAD  है जिससे सारे देवता खुश होते हैं |  रश्क करते हैं ऐसी औलाद पर |





दोस्तों कैसी लगी हमारी मा बाप का हमारे ऊपर हक रखा है |   यह पोस्ट हमें हमारे फेसबुक पर लाइक पेज पर लाइक करके एक बार जरुर बताएं






This read


  1. आई एम सी क्या है?
  2. what is network marketing
  3. कितना प्यार है ‘उन्हें’ आप से

  1. हाय फ्रेंड्स आज के इस लेख में  IMC की बात करने वाले हैं, जिसे  mlm company , imc marketing,  imc business plan और imc kya hai के नाम से जाना जाता है | करियर

    imc kya hai
     
     

    Network Marketing Company IMC

    IMC बीते कुछ सालों से अपना विस्तार कर रही है |  और हेल्थ से जुड़े बहुत से वादे करती आ रही है |  इस लेख में IMC से जुड़े प्रमुख सवाल जैसे। IMC से जुड़े या नहीं?  IMC के फायदे क्या है?  IMC तुलसी प्रोडक्ट क्या है? imc kya hai  IMC प्रोडक्ट क्या है पर चर्चा करेंगे |

    इस पोस्ट को आप IMC imc kya hai और Imc Business Plan को { Review in Hindi}  के रूप में देख सकते हैं |  जहां आपको आई एम सी के बारे में जानने को मिलेगा और IMC को लेकर भली-भांति परिचय हो जायेंगे|  IMC  के बढ़ते ग्राफ और डिस्ट्रिक्ट मेवात के बारे में चर्चा करेंगे | 

    आई एम सी क्या है? What is imc? 

    आईएमसी को आईएमसी बिजनेस के नाम से भी जाना जाता है वही आई एम सी की फुल फॉर्म इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉरपोरेशन International Marketing Corporation है

    और इस अनुसार इस कंपनी का पूरा नाम इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड है |
    IMC  की शुरुआत 2007 में हुई थी |  जिसमें अशोक भाटिया इसके चेयरमैन और सत्यन भाटिया मैनेजिंग डायरेक्टर हैं |
    आईएमसी का मुख्य ऑफिस लुधियाना पंजाब में है |

    (Renewed) Fujitsu A573 Lifebook with Numeric Keypad Laptop (Intel Core i5 3340m /4 GB/320 GB HDD/Windows 10 / NO Webcam / HDMI / 4 USB/15.6 Inch Screen)

     

    M.R.P.:₹ 79,990.00
    Price:₹ 19,990.00 Fulfilled
    You Save:₹ 60,000.00 (75%)
     Inclusive of all taxes
     
     
     
    FREE delivery: Thursday, April 15 Details
     
     
    EMI starts at ₹941. No Cost EMI available 
     
    what is imc

    IMC डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है | जिसके अधिकतर प्रोडक्ट हेल्थ केयर पर आधारित हैं | IMC IDSA  Indian Direct Selling Associate की मेंबर कंपनी है

     

    What is IMC, IMC Business Plan

    IMC के बिजनेस प्लान की बात करें तो यहां पर व्यक्ति को बतौर डायरेक्टर सैलेरी जोड़ना पड़ता है | जिसे यहां एसोसिएट भी कहा गया है जहां प्रत्येक डायरेक्टर सेलर को कंपनी के प्रोडक्ट की खरीद कर आगे बेचना होता है और अपने नेटवर्क में नए लोगों को जोड़ना होता है
    इन्हीं दुकानों पर इनकम होती है और इसे हम इनकम प्लान के द्वारा हिसाब कर सकते हैं

    IMC  से कैसे जुड़े? How to join IMC in Hindi

     

     

    IMC इनकम प्लान देखने से पहले हम जानते हैं कि आई एम सी से कैसे जुड़े तो IMC के बतौर डायरेक्टर सेलर जोड़ने के लिए दो तरीके हैं |
    पहला ऑफलाइन जिसमें आपको किसी भी IMC के डायरेक्टर टेलर के पास जाना है | और उन्हें जरूरी जानकारी देना है |

    दूसरा तरीका ऑनलाइन है जहां आपको आईएमसी की ऑफिशियल साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है |

    आईएमसी से जुड़ने के लिए आपको


    • पासपोर्ट साइज अपनी फोटो
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • और बैंक अकाउंट डिटेल देनी है

    IMC से पैसे कैसे कमाए ~  Imc Business Plan in Hindi?

    अब देखते हैं कि आपको नेटवर्क द्वारा कितनी सेलिंग पर आपको कितना कमीशन मिलेगा तो आपका प्रोफेट पूरी तरह से आपके द्वारा की गई कुल BV [बिजनेस वॉल्यूम]  पर निर्भर करता है

    परफॉर्मेंस बोनस [डायरेक्ट सेलिंग इनकम]
     
    परफॉर्मेंस बोनस आपके द्वारा की गई कंपनी के प्रोडक्ट की खरीद पर मिलता है |  जब आप प्रोडक्ट खुद इस्तेमाल कर रहे हो या दूसरों को बेच रहे हो तब परफॉर्मेंस बोनस मिलता है |


    अगर आप 1000 रुपे का प्रोडक्ट कंपनी से लेते हैं, तो इस पर आपको 400 BV मिलती हैं | यानी कि औसतन  1 BV = 2.5 ₹ की IMC में होती है, अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग BV निर्धारित होती है |

    अब आपका खरीद पर प्रॉफिट इस चार्ट पर निर्भर करता है

    BV                     Profit

     

    1.   1001-7500         10%
    2.   7501-2500         20%
    3.   25000-75000     25%
    4.  75001-150000    30%
    5.  150001+             35%

     

    उदाहरण अगर आपने 1001 BV की खरीद कंपनी से कर ली,तो अब आपको 10% प्रॉफिट मिलेगा |            1001 BV करने के बाद आपका ₹1000 का प्रोडक्ट कंपनी से खरीदते हैं,तो आपको 10%  के अनुसार ₹100 का प्रॉफिट होगा |

    अब जब आप 7501 बीवी यानी ₹18753 के प्रोडक्ट कंपनी से खरीद लेते हैं,तो आपको अब 20%  प्रॉफिट मिलेगा |  इस अनुसार अगली ₹1000 की खरीद पर आपको ₹200 का प्रॉफिट मिलेगा |

    network marketing  सिस्टम इनकम

     

    दूसरी इनकम को आप नेटवर्क मार्केटिंग इनकम कह सकते हैं |   क्योंकि आप अपने नीचे और भी लोगों को जोड़ते हैं |  और उनके द्वारा जो प्रोडक्ट की खरीद होगी आपको इस पर इनकम मिलेगी |

    उदाहरण:  व्यक्ति A अपने नीचे B और C  को जोड़ता है |   अब B  और C  की जो BV होगी,  उस पर कुछ प्रतिशत प्रॉफिट A को मिलेगा |   यह प्रॉफिट इस फार्मूले से गिना जाएगा |

    { A का लेवल  - डाउन लाइन का लेवल }  *  डाउन लाइन की BV

    जैसे कि A व्यक्ति के नीचे B  है,  A  7001 BV  करके 20% परसेंट लेवल पर है |  और  B   1001 BV करके 10%   परसेंट लेवल पर है |   B ने इस बार कुल 1000 BV  औसतन ₹2500  की खरीदारी करता है,  तो  B  के कारण A  को होने वाली इनकम ऐसे गिनी जाएगी |

    (20%   -   10%) *  1000  BV  = ₹100 |

    इसी प्रकार   C  1000 BV  खरीदारी करता है |  तो  A  क और सो रुपए   C   के कारण मिलेंगे |

    इसलिए नेटवर्क में जितने ज्यादा लोग होंगे |  और जितनी ज्यादा खरीदारी करेंगे उतना ज्यादा प्रॉफिट होगा |

    अन्य बोनस 

    इन 2 इनकम के बाद अन्य बोनस बी IMC  से मिलते हैं |  जिसमें लीडरशिप,  ट्रैवल फंड,   बाइक फंड,  कार फंड,   मिलते हैं लेकिन यह फंड बहुत कम लोगों को मिलते हैं |   क्योंकि इसके लिए बहुत ज्यादा काम करना होता है | मेरे अनुसार शायद एक परसेंट लोगों को ही IMC  के यह सभी फंड मिले होंगे

    आईएमसी के प्रोडक्ट क्या है? imc product

    आईएमसी प्रोडक्ट लिस्ट देखना बहुत महत्वपूर्ण है |  अगर आईएमसी से जुड़ रहे हैं | क्योंकि हर MLM कंपनी में अगर प्रोडक्ट किफायती नहीं है |  तो कंपनी से जुड़ने का कोई मतलब नहीं है |

    आप आईएमसी की प्रोडक्ट प्राइस लिस्ट यहां देख सकते हैं?

    बात करें आईएमसी के प्रोडक्ट की तो आईएमसी के प्रोडक्ट लिस्ट में |  हेल्थ केयर,  पर्सनल केयर,  Agri Culture के प्रोडक्ट हैं |

    कीमत की बात करें तो  IMC 100ml  एल्बम हेयर ऑयल की Mrp ₹325 हैं |   वही अलमेंड ऑयल की सबसे प्रसिद्ध कंपनी बजाज (BAJAJ)  के एल्बम ऑयल 100ml की पैक की कीमत ₹63 है |
    वही   IMC   के अधिकतर प्रोडक्ट की कीमत ज्यादा ही है |  इसलिए कीमत अनुसार आईएमसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना मुश्किल है |

    आईएमसी से जुड़े या नहीं? Join imc yes and no

    Imc Business Plan से जुड़ने के फायदे और नुकसान की बात करें तो यह फैसला आपका होगा |  IMC भारतीय  MLM  कंपनी है |  इसका इनकम प्लान भी अच्छा है |  परंतु समझने में अन्य MLM  कंपनी के प्लान से मुश्किल है |
    वही प्रोडक्ट की बात करें तो प्रोडक्ट ओवर प्राइस है | इसलिए प्रोडक्ट के मामले में भी  IMC  इतनी प्रभावी नहीं है |

    निष्कर्ष Imc Business Plan

    हमें उम्मीद है कि आई IMC बिजनेस पर हमारा यह लेख पसंद आया होगा | और आपको IMC Business Plan   IMC Business Plan in Hindi  imc kya hai समझ आ गया होगा |  अगर आपका कोई भी सवाल यह सुझाव IMC बिजनेस पर हमारी पोस्ट पर है तो कमेंट में हमें जरूर बताएं |
    This Read

    1. network marketing
    2. what is network marketing
    3. top 10 network marketing company in India
    4. प्यार केवल छिपाकर रखने का नहीं
    5.  एक बहुत बड़ी कंपनी है
    6.  ITI की फुल फॉर्म क्या होती है ?


Featured

Break

Contact form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Nasir Buchiya

Nasir Buchiya
Hello, I am Nasir Buchiya. I am a history writer. Ancient Indian History, Gurjar Gotra, Rajputana History, Mewat History, New India etc.,
3/related/default

Home Ads

Facebook

ttr_slideshow

Popular Posts

Most Recent

Recent Posts

recentposts

Popular Posts

Blog Archive