Tuesday, June 25, 2024

History of Ranthambore


The history of Ranthambore is a heroic history and it is the best history in Indian history, especially the history of the Chauhan Rajput empire. Ranthambore had such a history that even the Delhi Sultanate had to chew iron grams to break it.

Except for Ranthambore Fort, most of the Rajputs of Rajasthan had made a treaty with the Delhi Sultanate, after that, they also made a treaty with the British, but Ranthambore was not as easy for the Delhi Sultanate as it was for the British.

Hi, I am Doctor Sheikh Nasir. I had never introduced myself in any article before this. I have always been going by the name of World Wide History. But this is the history of such a brave and great man whose name is Hammer Chauhan, in this context, it is necessary for me to introduce myself. If I do not introduce myself even for such a valiant and brave man, then it would be disrespectful to this brave man.

The history of Ranthambore revolved around Chauhans for a long time, but the most powerful and mighty king of Ranthambore was Hammer Chauhan. I am writing this article in special reference to this, although this article will be completed by combining many articles because its history is very long, due to which it is very difficult to write it in one article.

This article should be considered the first article of this series, in which I will try to tell in detail about the Durga of Ranthambore, its establishment, its geographical location, and fort architecture you can also see this article as a review of the History of Ranthambore.

Ranthumbore fort


Ranthambore Fort: Establishment, Geographical Location, and Fort Architecture

At present, Ranthambore Fort is a major historical tourist destination for all the tourists of the country and abroad, along with this, due to the Ganesh temple located inside it, it is also maintaining its identity as a major religious place.

The route to Ranthambore fort is no less than a thrilling journey. Passing through dense forests between high and low hills, this route becomes even more charming during the rainy season.

Lush green trees with monkeys jumping on them, herds of deer running here and there. Waterfalls flowing at some places, rainwater flowing from the road at some places, a straight climb at some places, a steep slope at some places, etc., this route itself thrills the one who sees it. When we were passing through this route, we felt as if nature had left the whole world and had come and sat in our lap.

Except for Ranthambore, most of the dynasties of Rajasthan had accepted the rule of the kings of Delhi and after that, they had made treaties with the British. Somehow or the other, they saved their existence till the independence of India through the History of Ranthambore. As long as the last rites were present in this fort, no one had the status to know about this fort. However, after Rao Hamir, it never became such a big betting center again.

History of Ranthambore Fort, while maintaining its originality, the temples, palaces, and other buildings of that time in their dilapidated state still tell the story of Rao Hammir's sacrifice, martyrdom, and courage. This fort is a witness to the valor of those thousands of brave women who happily merged forever in the burning flames of today.

History of Ranthambore is a witness to Hammir Hathi's innocent daughter Devalde who, after paying her last respects to the land of death, ends her life by putting a ring in Padma Sarovar. This fort reminds us of that heart-rending day of July 1301 AD when the blood spread on each step giving proof of the bravery, sacrifice, and martyrdom of the Rajput soldiers.

Establishment of Ranthambore Fort

There is a lot of disagreement among historians about the building and construction art of Ranthambore Fort. There is an ancient belief that before the construction of this fort, there was an ashram of Padam Rishi at this place. Near the ashram, there was a big pond which was called Padam Sarovar. It is said that once two princes named Jayant and Randhir came here while hunting and they met Padam Rishi. With the inspiration of the sage, they built a fort named Ran Ranstambhpur at this place. Even today the pond present in this fort is called Padmala Talab. Before the construction of the fort, the idol of Lord Shri Ganesha was also installed which is famous all over Rajasthan today.

At the same time, some other historians are of the opinion that Ratti Dev, the cousin of Chandravanshi King Hasti, built this fort. At the same time, some other historians believe that this fort was built by Chauhan King Ranthan in 944 AD, and according to his name, it was named Ranthambpur. Which later became Ranthambore. According to the history of Ranthambore, Hammir Raso written by Jodharat and Mahesh Kavi, the foundation of this fort was probably laid in 1110 AD. 1053 AD.

After considering all the opinions, we can conclude that the foundation of the fort may have been laid by anyone, but the credit for bringing it to the historical platform can be given only to the kings of the Chauhan dynasty. It is estimated that this fort must have been built around the eighth century, but it cannot be said with certainty.

This fort existed during the time of the famous king of the Chauhan dynasty, Prithviraj Singh Chauhan I, and was also under his control. It is believed that Prithviraj Singh Chauhan I offered a golden urn to a Jain temple built here. The reign of Prithviraj Singh Chauhan I is believed to be between 1090 AD and 1110 AD.

Most likely It is believed that this fort must have been under the rule of the Chauhan dynasty since its construction, either directly or indirectly. There may be differences of opinion on the actual construction date of Ranthambore Fort, but it is true that by the tenth century, this fort had come into existence and by the 12th century this fort became so famous under the leadership of Chauhan rulers that the geographical and combined date of this fort is mentioned in almost all the historical records of that time.

Conclusion History of Ranthambore

This is our first post on the History of Ranthambore and till now we have known a little about how the fort was established. We request you all to read more. Later on, you will know which battles took place between the Delhi Sultanate and Ranthambore and how they happened.


Tuesday, June 11, 2024


आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे history of timur in hindi  ग्रेट महान चंगेज खान के वंशज history of timur के बारे में तैमूर चंगेज खान का वंशज था या नही. उसी के तरीके को अपनाकर उन्होंने भी एशिया मध्य एशिया और कुछ यूरोप को हिस्से को भी जीत लिया था. इनमें शामिल था तैमूर का भारत आक्रमण।

लेकिन पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हमें तैमूर के बारे में जानना होगा। परिचय तैमूर का जन्म 1336 ईस्वी में ट्रांस -ऑकिसयाना (Transoxiana) प्रदेश के कैच या शहरे शब्ज नामक स्थान पर हुआ था। जो आज उज्बेकिस्तान में है। इसके पिता का नाम अमीर तूगई था जो तुर्कों की चुगताई शाखा प्रमुख था।

तैमूर एक एक बहुत प्रतिभावान और महत्व काशी व्यक्ति था वह महान चंगेज खान और ग्रेट सिकंदर की तरह पूरी दुनिया फतेह करने की इच्छा भी रखता था। अपनी इस दिग्विजय के लिए उसने मध्य एशिया यूरोप और भारत पर भी आक्रमण किया। पर हम यहां history of timur in hindi विजय के बारे में अभी ज्यादा बात ना करते हुए यहां हम बात करेंगे तैमूर का भारत आक्रमण।

तैमूर का कबीला समरकंद के आसपास के क्षेत्र पर वह शासन करता था। बाल्यावस्था में तैमूर की शिक्षा की समुचित व्यवस्था भी की गई थी उसे अरबी, फारसी, के अलावा अन्य भाषाओं की शिक्षा दी गई थी। साथ-साथ ही उसे युद्ध कलाओं में जैसे तलवार चलाना भला चलाना और तीर  कमान आदि चलाने के साथ-साथ उसे शासन व्यवस्था चलाने की भी शिक्षा दी गई थी।

33 वर्ष की आयु में सन 1369 ईस्वी में अपने पिता की मृत्यु के बाद वह समरकंद का शासक बन गया। वह एक कुशल सैनिक तथा महत्वाकांक्षी व्यक्ति था। कहां जाता है कि एक बार शत्रु से बचने के प्रयास में उसकी एक टांग टूट गई थी जिसके कारण वह हमेशा लंगड़ा कर चलने लगा था। यह भी कहा जाता है कि उसके क्रूर होने का यह भी एक बड़ा कारण था।

history of timur in hindi साम्राज्य वृद्धि करना

तैमूर को जब समरकंद का स्वामी बनाया गया तो उसने भी बाकी और राजाओं की तरह अपने राज्य में बढ़ोतरी करनी चाही। वैसे भी तैमूर ग्रेट चंगेज़ खान और ग्रेट सिकंदर को अपना आदर्श मानता था. ऐसे में यह जाहिर है कि वह अपने साम्राज्य में वृद्धि करता हि। समरकंद का स्वामी बनते ही उसने ट्रांस -ऑकिसयाना, को तो जीत ही इसके अलावा तुर्किस्तान, अफगानिस्तान, फारस, सीरिया, कुर्दिस्तान, और एशिया माइनर का कुछ भाग जीत लिया।

इतनी बड़ी विशाल सल्तनत उसने सिर्फ 7 साल में बना ली थी यह उसने 1380 से 1387 तक जीत लिए थे। थोड़े समय में इतनी बड़ी विशाल सल्तनत बनाना कोई छोटी बात नहीं है। तैमूर एक अत्यंत महत्वाकांक्षी व्यक्त था और इसी वजह से उसने भारत पर आक्रमण करने के बारे में भी मन बनाया लेकिन history of timur के अनुसार शुरुआत में इसको वह पूरा नहीं कर सका।

1393 में उसने बगदाद की ओर रुक किया और उसे भी जीत लिया। इसके अलावा, मेसोपोटामिया पर अधिपत्य स्थापित किया। जब इतनी विजय तैमूर ने हासिल कर ली तब उसने पक्का निश्चित कर लिया कि अब भारत पर आक्रमण किया जाए।

history of timur भारत आक्रमण

history of timur in hindi  के तहत भारत आक्रमण के पीछे दो कारण बताए जाते हैं कहा जाता है कि एक तो था भारत की अपार संपत्ति को लूटना। और दूसरी थी भारत में इस्लाम धर्म का प्रचार करना। भारत के ज्यादातर इतिहासकार इसी को लिखते हैं पर वर्ल्ड वाइड हिस्ट्री एक बार स्पष्ट करती है कि उसका इस्लाम का प्रचार करने का तो बिल्कुल भी मकसद नहीं था। हम दुनिया के इतिहासकारों ने जो तैमूर के बारे में लिखा है उनको भी हम आगे चलकर जरूर दिखाएंगे।

हां यह बात सही है कि उसने कत्ले आम किया एक-एक समय में एक एक लाख गुलामों के सर कलम कर दिए। लेकिन इसका मतलब यह नहीं था कि वह इस्लाम धर्म का प्रचार करने में लगा था। उसने इस तरह की कुरूर्ता हर किसी के लिए अपनाई थी।

तैमूर ने 1398 में पहले अपने पोते पीर मोहम्मद को भारत पर आक्रमण के लिए भेजा था। पर उसको ज्यादा सफलता नहीं मिली। अप्रैल 98 में तैमूर खुद एक बड़ी फौज लेकर भारत के लिए रवाना हुआ सितंबर में उसने झेलम सिंधु और रवि नदी को पार कर लिया था। अक्टूबर में उसने मुल्तान से 70 मील दूर उत्तर 25 में तुलुंबा नगर पहुँचे उस पर आक्रमण किया और उसे पूरी तरीके से नष्ट कर दिया जिस तरीके से चंगेज खान क्या करते थे।

इसके बाद तैमूर बैनर नगर पहुंचा उसको भी उसने बुरी तरह लूटा और नष्ट कर दिया फिर इसी तरह रास्ते में उसने बहुत सारे शहरों को लूट और लोगों का कत्ल आम करता हुआ दिल्ली तक आ पहुंचा उसे समय दिल्ली पर तुगलक वंश का शासन था। फिरोजशाह तुगलक के शासनकाल में दिल्ली सल्तनत काफी मजबूती लेकिन उसके बाद दिल्ली सल्तनत काफी कमजोर से पड़ गई थी और यह भी एक बड़ी वजह थी तैमूर का भारत पर आक्रमण करने की। जब तक फिरोज शाह तुगलक थे तब तक तैमूर की हिम्मत नहीं थी क्योंकि फिरोज शाह तुगलक भी एक प्रतिवान और महत्व काशी शासक था।

तैमूर का भारत आक्रमण दिल्ली सल्तनत के विरुद्ध अभियान।

14वीं शताब्दी के शुरुआत में तुगलक वंश की दिल्ली सल्तनत में स्थापना हुई 1320 ई में दिल्ली सल्तनत में तुलग्नक वंश अस्तित्व में आया था। लेकिन फिर वही चौधरी शताब्दी के अंत तक इसका पतन भी हो गया। अधिकांश प्रांतीय गवर्नरों ने अपनी स्वतंत्रता का दावा पेश किया और सल्तनत अपनी पूर्व सीमा से केवल एक हिस्से तक ही सीमित कर रह गई थी।

यह एक बड़ा कारण था. history of timur in hindi  का ध्यान आकर्षण करने के लिए दिल्ली की तरफ। 1398 में सुल्तान नसरुद्दीन मोहम्मद शाह तुगलक के शासनकाल के दौरान भारतीय उपमहाद्वीप पर आक्रमण किया था. तैमूर में। 1398 को तैमूर ने 90000 की एक विशाल सी लेकर सिंधु घाटी को पार करते हुए भारत में जो भी शहर उसे मिला उन सभी को वह लुटाता आया और नष्ट करता आया यहां तक जिसने भी उसके खिलाफ आवाज उठाई उसको तो उसने बिल्कुल जड़ से मिटा दिया।

इतना होने के बाद जब तैमूर दिल्ली के लिए और आगे बढ़ा तो उसे समय उनका सामना जाट किसानों द्वारा विरोध किया गया जाट किसानों का काम था. जो कारवां उनके जंगल से गुजरा उनको लुटते  और फिर जंगल में गायब हो जाते हैं। वही काम उन्होंने तैमूर के साथ भी किया. लेकिन यह गलती उनके लिए भारी पड़ गई history of timur in hindi ने हजारों जाटों को मरवा दिया क्यों को बंदी बना लिया गया।

history of timur in hindi दिल्ली पर कब्जा

सुल्तान नसरुद्दीन महमूद साहब तुगलक को जब यह पता चला कि तैमूर दिल्ली में घुसने को तैयार है तो उसने अपनी सेना  को तैयार किया और पानीपत के मैदान में फिर से पहुंच गया.  दिल्लीदिल्ली आने के लिए यह पानीपत का ही रास्ता था। history of timur in hindi  में मोजूद है मोहम्मद शाह तुगलक और मालू इकबाल की सेना  के पास युद्ध के हाथी थे और वह काफी खूंखार थे. साही हाथी भी खूंखार माना करते थे, जिनकी वजह से उनको जंजीर से बाँध कर रखे जाते थे।

इन हाथियों के दांत में जहर भी लगा होता था. history of timur in hindi इन हाथियों से तैमूर की सेना काफी डरी हुई थी। इसी वजह से तैमूर के पास लगभग जो 1 लाख के आसपास कैदी थे इन सभी को उसने कत्ल करवा दिया। history of timur in hindi  के मुताबिक इसके पीछे दो कारण थे, एक तो था मोहम्मद शाह तुगलक और मल्लू  इकबाल की सेना  में खूंखार हाथी, जिनसे उनकी सेवा पहले ही डरी हुई थी। दूसरा डर तैमूर को यह भी था कहीं यह कैदी विद्रोह ना कर दें जंग के बीच में जिससे उनके लिए और समस्या खड़ी हो जाती।

इस कटले आम में खास बात यह है जो लोग कहते हैं कि एक लाख हिंदुओं का कत्ल किया वोह यह नही बताते उनमें मुस्लिम लोग भी थे। और जब आगे इस आर्टिकल को आप पढ़ेगे तो आप और जान जाएंगे कि मुसलमानों का भी उसने कटले आम किया था इसके साथ-साथ मंगोल का भी किया था।

दिल्ली पर कब्जा

तैमूर ने एक चाल चली उसने एक खाई खुदवाई अपने आदमियों के ठिकाने के सामने। फिर उसने अपने ऊँटो पर लकड़ी और घास ला दी इतनी लड़ी जितनी वह ले जा सकते थे। 17 दिसंबर 1998 को जब युद्ध शुरू हुआ तो पहले मोहम्मद शाह तुगलक और मल्लू इकबाल की सेना  भारी पड़ रही थी, क्योंकि उनके हाथी काबू में नहीं आ रहे थे तैमूर की सेना के। तैमूर ने जब देखा तो उसने ऊँटो  पर लगी लकड़ी और घास में आग लगवा दी और लोहे की छड़ियों  से उन ऊँटो  को उकसाया जिससे उन्हें काफी दर्द हुआ और बहुत दर्द से चिल्लाते हुए हाथियों पर हमला करने लगे।

तैमूर यह बात अच्छी तरह से जानता था की हाथी आसानी से घबरा जाते हैं. ऊँटो  के सीधे अपनी  और आने और उनकी पीठ में लपेट निकालने के अजीब नजारे देखकर हाथी पलट गए और अपनी ही सेना  को कुचलते हुए बाहर निकल आए। यह मौका पाकर तैमूर की सेना भी टूट पड़ी और मोहम्मद साहब तुगलक की सेवा को बुरी तरह प्राप्त कर दिया। history of timur in hindi  के इतिहास के हिसाब ये इतिहास का भयंकर युद्ध था जो कुछ ही घंटोंमें ख़तम हो गया.

तैमूर का आक्रमण दिल्ली पर कब्जा

पानीपत में महमूद शाह तुगलक और मालू इकबाल की सेना को परस्त कर वह दिल्ली की तरफ चला। मोहम्मद शाह तुगलक गुजरात की ओर चुप कर भाग गया. मल्लू इकबाल राजस्थान की और भाग गया था। दिल्ली पहुंचकर उसने इस नगर को काफी बुरी तरीके से लूट और खंडहर में बदल दिया साथ ही आबादी को उसने गुलाम बना लिया।

जब इस तरह शहर की हालत हो गई तो तुर्क के लोगों ने मंगोल के खिलाफ इसके नागरिकों द्वारा विद्रोह शुरू हो गया. जिसमें शहर की दीवारों के भीतर जवाबी खूनी नंदसंहार हुआ. तैमूर ने भी अपने सैनिकों को खुली छूट दी जिसको चाहे मार दो काट दो जो आवाज उठा उसका सर कलम कर दो। उस समय दिल्इली की ज्सयादा आबादी मुस्लिम की थी. इस  बात का तो history of timur in hindi गवाह है दिल्ली को तैमूर के सिपाहियों ने इतना लूट के उसका एक भी सिपाही गरीब ना रहा।

यहां एक और खास बात है जिस समय तेमूर ने  हिंदुस्तान को लूटा  उस समय दिल्ली दुनिया का सबसे अमीर शहर हुआ करता था। दिल्ली शहर पर कब्जा करना तैमूर की सबसे विनाशकारी जीत कही जाती है। ऐसा नहीं है कि उसने नरसंहार और जगह नहीं किया लेकिन यहां दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तो सबसे ज्यादा किया था।

तैमूर का परिचय

history of timur in hindi  का भारत आक्रमण तो आपने जान लिया है अब यह भी जान लीजिए कि तैमूर कौन था। यह बिल्कुल भी सच नहीं है कि तैमूर एक मुसलमान था और यह भी सच नहीं है कि तैमूर चंगेज खान का वंशज था। भारतीय इतिहास कार ऐसा ही लिखते हैं बल्कि खुद उनके इतिहासकार उसको ना चंगेज खान के वंसज मानते हैं ना मुसलमान मानते हैं. और भारत के इतिहासकार उसको मुसलमान मानने पर लगे हुए हैं।

यह बात बिल्कुल सही है कि उसका नाम तैमूर था। तैमूर का 'अर्थ' चगताई भाषा में 'लोहा' है जो उसकी मृत भाषा है। इस बात का भी अभी संदेह  है कि उसका जन्म 1336 में हुआ उसके जीवन काल के अधिकांश स्रोत उम्र देते हैं जो 1320 के दशक के अंत में जन्मतिथि की और इशारा करते हैं। तैमूर के पिता तारागाई जो इस जनजाति के एक छोटे कुलीन के रूप में वर्णित किया गया था।

भारतीय इतिहासकार जिस वजह से तैमूर को मुसलमान मानते हैं इसकी वजह एक यह भी है. अपनी विजय को वैध बनाने के लिए, तैमूर ने इस्लामी प्रतीकों और भाषा पर भरोसा किया, खुद को "इस्लाम की तलवार" के रूप में पेश किया. पर यहां एक बात और बता दे तैमूर के बारे में कहा जाता है कि उसकी मां चंगेज खान की वंशज में थी. खुद तैमूर तुर्किक काबिले का. जिससे कई अभिलेखों में इस बात को साफ किया गया है. इस वजह से तैमूर तुर्किक और मंगोल दोनों वंशों का था. history of timur in hindi इसको सही मानती है.



Sunday, June 9, 2024

Khizr Khan Delhi Sultanate



In 1398-99, a storm came in India which blew away everything. Khizr Khan did not even know when he was blown away in the storm. The Delhi Sultanate was completely destroyed. Once again, a brave man, showing his bravery and on the basis of his ambitions, started the work of rebuilding the Delhi Sultanate, and his name was Khizr Khan.

Before leaving the borders of India, Timur had appointed Khizr Khan as the governor of Multan, Lahore and Depalpur. At this time, the reign of Delhi Sultan Nasruddin Mahmud was very weak. Due to lack of strong management, there was a state of great misery and anarchy in the whole of northern India.

The Delhi Sultanate was torn into pieces. All the governors of the regions related to Delhi had declared themselves independent. And had stopped paying annual tax to Delhi. And had become the masters of their own will. The situation was even worse. There was a conflict between the governors of the states to take control of Delhi.

The weakness of the Delhi Sultanate can be seen from the fact that not only the governors but also the nobles and chieftains of Delhi jumped into this conflict and were fighting with each other, but in this war, Khizr Khan succeeded in re-establishing the Delhi Sultanate.

Khizr Khan defeated the Sultan of Delhi at that time 'Daulat Khan' in 1414 AD and took control of Delhi. Thus, on 28 May 1414 AD, Khizr Khan became the ruler of the Delhi Sultanate and laid the foundation of his and the past Sayyid dynasty. For this reason, Khizr Khan is considered the first and first ruler of the Sayyid dynasty.


The reign of Khizr Khan Delhi Sultanate was from 1414 AD to 1421 AD.



Khizr Khan was the first ruler of the Sayyid dynasty of the Delhi Sultanate. Khizr Khan laid the foundation of the Sayyid dynasty. Khizr Khan was a very powerful and ambitious person. When Khizr Khan took over the reign of Delhi in 1414 AD, he did not assume the title of Sultan but was satisfied with the title of 'Rayat-e-Aala'.

When Timur returned from India, he appointed Khizr Khan as the ruler of Multan, Lahore, and Dipalpur. Just as Qutbuddin Aibak had shown his devotion towards Mohammad Gauri, in the same way Khizr Khan also showed his loyalty and honesty towards Timur, otherwise he could have ruled Delhi as a separate Sultan.

The proof of Khizr Khan's loyalty is that when he ascended the throne of Delhi, Timur's son Shahrukh was ruling at that time, yet he showed his loyalty and started paying annual taxes to Shahrukh. Along with this, he used to get the name of Timur and his successor mentioned in his Khutba.

During the reign of Khizr Khan, the Delhi Sultanate, Punjab, Multan, and Sindh were again annexed to the throne of the Delhi Sultanate. It was not that it was very easy for Khizr Khan to get it back, for this he gave a tough fight to the kings of Lahore and Sindh, and military battles were also fought in which Khizr Khan was successful. During his 7-year reign, Khizr Khan had to face many rebellions. He also had to face the rebellion of 'Rai Hari Singh' of Katihar and the kings of Kampal of Badaun and Etawah, and they were also successfully suppressed.

In 1416 AD, Khizr Khan had to face the rebellion of the Turks of Gwalior, Bayana, as well as Sirhind. At that time Gwalior and Bayana as well as Sirhind were under the control of the Turks. Here too, Khijar had to work hard but Khizr Khan was the winner in all these campaigns. Apart from this, the Sultan also had to resort to campaigns every year to collect revenue.

Khizr Khan's troubles were never over. In 1421 AD, the "MewatisMewatis" revolted against him. At that time, Jats, Gurjars, Yadavs, and Ahirs lived in Mewat and were also very skilled in war skills. There was a lot of struggle in this rebellion, but in the end, Khizr Khan won. After suppressing this rebellion, when Khizr Khan was returning to Delhi, he died due to illness on the way. Khizr Khan died on 20 May 1421.


Conclusion Khizr Khan Delhi Sultanate



How did you like our post about Khizr Khan Delhi Sultanate, the first ruler of the Sayyid dynasty? Do tell us in the comment section. We keep making historical posts and explaining in detail about the Delhi Sultanate, Rajputana, and Gurjar Pratihar dynasties. Do share this post with your friends so that they can also know the old historyhistory.

Featured

Break

Contact form

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Nasir Buchiya

Nasir Buchiya
Hello, I am Nasir Buchiya. I am a history writer. Ancient Indian History, Gurjar Gotra, Rajputana History, Mewat History, New India etc.,
3/related/default

Home Ads

Facebook

ttr_slideshow

Popular Posts

Most Recent

Recent Posts

recentposts

Popular Posts